Job in Indian Navy: इंडियन नेवी ने SSC ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली: इंडियन नेवी में जॉब की ख्वाइस रखने वाले युवाओं के लिए काम की खबर है। इंडियन नेवी की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर (Navy Short Service Commission Officers- बैच जून 2025) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर तय तिथियों में फॉर्म भर सकेंगे।आवेदन तिथि14 सितंबर से शुरू हो जाएगी जो 29 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी।14 से 29 सितंबर तक आवेदन का मौकापदों की संख्या – 250आवेदन के लिए योग्यताभारतीय नौसेना में एग्जीक्यूटिव ब्रांच में जनरल सर्विस, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर और पायलट SSC ऑफिसर एवं लॉजिस्टिक्स SSC ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार बीई/बीटेक/ मास्टर डिग्री इन इलेक्ट्रॉनिक्स- फिजिक्स/ एमएससी आईटी/ एमसीए आदि उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी का जन्म पदानुसार 2 जुलाई 2000-01 से पहले व 1 जनवरी 2006/ 1 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो। आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।आवेदन की प्रक्रियाइस भर्ती में आवेदन के लिए जो उम्मीदवार पात्रता पूरी करते हैं वे वे भारतीय नौसेना के आधिकारिक भर्ती पोर्टल joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर। सकेंगे। एप्लीकेशन प्रॉसेस पूर्ण करने के लिए पहले पंजीकरण करना होगा और उसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास आधार नंबर होना जरूरी है।आवेदन शुल्कअभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते हैं, अर्थात फॉर्म भरने के साथ किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
NHAI में नौकरी पाने का शानदार मौका, इस पद पर निकली वैकेंसी

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस पद के लिए NHAI द्वारा सैलरी भी अच्छी दी जा रही है। नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है। उम्मीदवार जिनके पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वह एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर बहाली होगी। . जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने चाहते हैं वह 30 सितंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयु सीमाNHAI के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। तभी वह आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे। NHAI में नौकरी पाने की योग्यताउम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके पास किसी भी विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में काम करने का कम से कम तीन साल का अनुभव होना जरूरी है। कितनी मिलेगी सैलरीजिस उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है तो उन्हें सैलरी के तौर पर लेवल 8 के तहत 47600 रुपये से लेकर 151100 रुपये दिये जाएंगे। एनएचएआई के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं। उनका चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
Delhi Home Guard Admit Card 2024: दिल्ली होम गार्ड भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, 16 सितंबर से शुरू होगा PMET

होम गार्ड महानिदेशालय दिल्ली सरकार की ओर से होम गार्ड भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना नया प्रवेश पत्र तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। नई दिल्ली: दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए होम गार्ड महानिदेशालय दिल्ली सरकार की ओर से एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी तुरंत ही फिजिकल मेजरमेंट एवं एफिशिएंसी टेस्ट (PMET) के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट dghgenrollment.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी। होम गार्ड महानिदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकरी के मुताबिक “पहले डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड अब मान्य नहीं है। कृपया नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और साथ लाएं। पुराना एडमिट कार्ड किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा”। ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड • दिल्ली होम गार्ड भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dghgenrollment.in पर विजिट करें।• वेबसाइट के होम पेज पर आपको Download Admit Card लिंक पर क्लिक करें।• इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कोड भरकर लॉग इन करें।• अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा अगर कोई उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गया है तो इसके लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करने के बाद पोर्टल पर सबसे नीचे फॉरगेट रजिस्ट्रेशन नंबर पर क्लिक करें। इसके बाद आप ईमेल, मोबाइल नंबर एवं अपनी डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके इसे रिकवर कर सकते हैं। यदि कोई समस्या हो तो उम्मीदवार हेल्प लाइन नंबर 9942875178 पर (सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक, सोमवार से शुक्रवार) संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ईमेल आईडी: helpdesk.dghg@gmail.com के माध्यम से भी समस्या का निदान पा सकते हैं।
दिल्ली में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए वैकेंसी

दिल्ली में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए वैकेंसी निकली है। यह वैकेंसी टेली कम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने निकाली है। नई दिल्ली: टेली कम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने इंदिरा गांधी अस्पताल, द्वारका, नई दिल्ली में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। यहां दसवीं से लेकर ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग पदों पर वेकैंसी है। इंदिरा गांधी अस्पताल में नर्सिंग अधिकारी, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट समेत कुल 207 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इच्छुक लोग आवेदन के लिये आधिकारिक वेबसाइट tcil.net.in पर जा सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 13 सितंबर है। कौन-कौन कर सकता है अप्लाईटेली कम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड इंदिरा गांधी अस्पताल में निकली इन भर्तियों के लिए अलग पदों पर अलग-अलग योग्यताएं हैं। इन पदों पर 10वीं पास से लेकर पीजी डिग्री, डिप्लोमा वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई, बीएससी/ बीफार्म/ पीजी डिग्री- डिप्लोमा की योग्यता भी मांगी गई है। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उम्मीदवारों की आयु 27, 20, 32 से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी। क्या है सैलेरी?टेली कम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) इंदिरा गांधी अस्पताल में नर्सिंग अधिकारी के 152 पदों पर भर्तियां हैं। इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 67350 रुपये प्रति माह सैलेरी मिलेगी। फार्मेसिस्ट के कुल 11 पद हैं। इन पदों पर सैलेरी 43800 रुपये प्रति माह निर्धारित है। जूनियर रेडियोग्राफर और ओटी सहायक के पांच पांच पदों पर भर्तियां हैं। जूनियर रेडियोग्राफर को 38250 रुपये प्रति माह और ओटी सहायक को 29850 रुपये प्रति माह सैलेरी मिलेगी। प्रयोगशाला तकनीशियन को 43800 रुपये प्रति माह सैलेरी मिलेगी। इसके कुल 4 पद हैं। ओटी तकनीशियन के भी चार पदों पर भर्तियां हैं। इन पदों पर 38250 रुपये प्रति माह की सैलेरी मिलेगी। ड्रेसर और प्लास्टर रूम सहायक को 29850 रुपये प्रति माह सैलेरी मिलेगी। इसके लिए चार पदों पर वैकेंसी है।
RRB NTPC 2024 Notification OUT: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती आवेदन 14 सितंबर से, 11558 पदों पर होंगी नियुक्तियां
आरआरबी की ओर से एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन तिथियों की घोषणा कर दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू होकर 13 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण की जाएगी। नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRB) की ओर से एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए एम्प्लॉयमेंट न्यूज पेपर में नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती की घोषणा की गई है। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे आवेदन शुरू होते ही आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 13 अक्टूबर 2024 तय की गई है। भर्ती विवरण इस भर्ती के माध्यम से कुल 11558 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अंडर ग्रेजुएट पोस्ट के तहत कुल 3445 पदों पर एवं ग्रेजुएट पोस्ट के अंतर्गत 8113 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है- अंडर ग्रेजुएट पोस्ट • जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 990 पद• अकाउंट्स क्लर्क (सह टाइपिस्ट): 361 पद• ट्रेन क्लर्क: 72 पद• वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क: 2022 पद ग्रेजुएट पोस्ट • गुड्स ट्रेन मैनेजर: 3144 पद• मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक: 1736 पद• वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट: 732 पद• जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट: 1507 पद• स्टेशन मास्टर: 994 पद योग्यता एवं मापदंड आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होने के साथ ही कंप्यूटर में प्रोफिशिएंसी/ टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक होगा। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 30/ 33 वर्ष से ज्यादा न हो। ऊपरी आयु में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आरआरबी के नियमानुसार छूट दी जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
TCIL Recruitment: टीसीआईएल में कई पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
नई दिल्ली: चिकित्सा क्षेत्र (Medical Field)में करियर (Career) बनाने वाले युवाओं (Youth) के लिए जॉब (Job) का अच्छा मौका है। टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) ने इंदिरा गांधी अस्पताल , द्वारका, नई दिल्ली में विभिन्न संविदा पदों के लिए आवेदन पत्र (Application) आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से नर्सिंग अधिकारी, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट सहित 207 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Candidate) इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट- (tcil.net.in.) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर, 2024 है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आवेदन (Apply) करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर, 2024 है। 10th से लेकर पीजी डिग्री/ डिप्लोमाधारक अभ्यर्थियों अर्हताइस भर्ती में 10वीं उत्तीर्ण से लेकर पीजी डिग्री/ डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10th/ 12th/ ITI/ बीएससी/ बीफार्म/ पीजी डिग्री- डिप्लोमा आदि किया हो। इसके साथ ही पदानुसार अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 27/ 30/ 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में उम्मीदवारों को छूट नियमानुसार दी जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।आयु सीमाउम्मीदवारों की आयु 27, 20, 32 के अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, एससी/एसटी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट, अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष की छूट, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।आवेदन शुल्कइन पदों के लिए सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 2000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान डीडी या ऑनलाइन बैंक हस्तांतरण के रूप में करना होगा।इन पदों पर होनी हैं नियुक्तियांनर्सिंग अधिकारी ,प्रयोगशाला तकनीशियन, लैब सहायक फार्मेसिस्ट, जूनियर रेडियोग्राफर, ईसीजी तकनीशियन, रिफ्रेक्शनिस्ट, ऑडियोमेट्री सहायक, फिजियोथेरेपिस्ट ,ओटी तकनीशियन, ओटी सहायक , व्यावसायिक चिकित्सकसहायक आहार विशेषज्ञ, पोस्ट-मॉर्टम तकनीशियन/ शवगृह तकनीशियन, शवगृह तकनीशियन, ड्रेसर, प्लास्टर रूम सहायकउम्मीदवार ऐसे करें आवेदन-
Career Tips: 12वीं के बाद करें फॉरेन लैंग्वेज का कोर्स, मिलेगी अच्छी नौकरी
नई दिल्ली: नौकरी (Job) में बढ़ते कंपटीशन और ग्लोबल दुनिया में पारंपरिक करियर(Career) विकल्पों से अलग हटकर, विदेशी भाषाओं (Foreign languages) में युवा (Youth) बेहतर करियर बना सकते हैं। खासतौर पर 12वीं के बाद छात्रों( Student) के पास विदेशी भाषाएं सीखने से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार (Job) प्राप्त करने के अवसर मौजूद हैं। चाहे मल्टीनेशनल कंपनियों (multinational companies) में काम करना हो या सरकारी विभागों में विशेषज्ञता हासिल करनी हो, विदेशी भाषाओं का ज्ञान आपकी सफलता की कुंजी बन सकता है।दरअसल, विदेशी भाषा की मांग इंटरनेशनल बिजनेस, टूरिज्म, आईटी और डिप्लोमेटिक सर्विसेज में बढ़ती जा रही है। कंपनियां ऐसे प्रोफेशनल्स को हायर करती है जो विदेशी भाषाओं में एक्सपर्ट हैं। इनका सालाना पैकेज भी 5 से 20 लाख तक होता है। भारत की कई संस्थाएं विदेशी भाषाओं में विभिन्न डिग्री, डिप्लोमा कोर्स करा रही हैं, जिसमें निपुणता हासिल करके युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं। प्रवेश के लिए इच्छित संस्थान की वेबसाइट पर जाकर आवेदन संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करें।डिमांडिंग भाषाओं का करें चयनभाषाएं सीखने के विकल्प बहुत व्यापक हैं। फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, जापानी, चाइनीज, रशियन जैसी भाषाओं का ज्ञान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपकी पहचान बना सकता है। आजकल इन भाषाओं की मांग सिर्फ बहुराष्ट्रीय कंपनियों तक सीमित नहीं रही, बल्कि शिक्षा, मीडिया और तकनीकी क्षेत्र में भी तेजी से बढ़ रही है। मध्य प्रदेश और भारत में प्रमुख संस्थानमध्य प्रदेश में विदेशी भाषाओं की पढ़ाई के लिए कुछ प्रमुख संस्थान हैं, जैसे भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी और इंदौर का देवी अहिल्या विश्वविद्यालय आदि। भारत के प्रमुख संस्थानों में जेएनयू (नई दिल्ली), एफ्लू (हैदराबाद), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (वाराणसी) और जामिया मिलिया इस्लामिया (दिल्ली) प्रमुख हैं। ये संस्थान विभिन्न भाषाओं में विशेषज्ञता प्रदान करते हैं, जिससे छात्र अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं। रोजगार के अवसरविदेशी भाषाएं जानने वालों के लिए वैश्विक स्तर पर रोजगार की कोई कमी नहीं है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने से लेकर, यात्रा और पर्यटन, मीडिया, शिक्षा, अनुवाद सेवाएं, और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार जैसे क्षेत्रों में शानदार करियर विकल्प उपलब्ध हैं. इसके साथ ही, कई सरकारी विभाग जैसे विदेश मंत्रालय, अनुवाद विभाग और खुफिया एजेंसियां भी विदेशी भाषाओं के विशेषज्ञों की मांग करती हैं।
IBPS RRB Results 2024: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 प्रारंभिक परीक्षाओं के नतीजे कभी भी संभव

IBPS द्वारा देश भर के विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में समान भर्ती प्रक्रिया के 13वें संस्करण (RRBs CRP XIII) के अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल 1 के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों (IBPS RRB Clerk PO Results 2024) की घोषणा अगस्त/सितंबर में की जानी है। नई दिल्ली: IBPS RRB XIII के अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 प्रीलिम्स में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा देश भर के विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में समान भर्ती प्रक्रिया के 13वें संस्करण CRP XIII के अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल 1 के विज्ञापित पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) के नतीजों (IBPS RRB Clerk, PO Results 2024) की घोषणा जल्द ही की जाएगी। संस्थान द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों (IBPS RRB Clerk PO Prelims Results 2024) की घोषणा किए जाने की निश्चित तारीख का एलान नहीं किया गया है, लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे अगस्त या सितंबर में घोषित किए जाएंगे। ऐसे में संभावना है कि आज यानी शुक्रवार, 30 अगस्त को प्रीलिम्स के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। ऐसे देखें परिणाम IBPS द्वारा ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल 1 की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों (IBPS RRB Prelims Results 2024) के अंतर्गत ऐसे उम्मीदवारों के रोल नंबरों की सूची जारी की जाएगी, जिन्हें पहले चरण की परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। उम्मीदवारों को इस सूची में अपना रोल नंबर चेक करने के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर विजिट करना होगा और फिर RRBs CRP XIII सेक्शन में जाना होगा, जहां परिणाम लिंक एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक से उम्मीदवार अपना सूची में रोल नंबर सर्च कर सकेंगे।
IOB Recuitment: इंडियन ओवरसीज बैंक में 550 अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन शुरू

इंडियन ओवरसीज बैंक में 550 अप्रेंटिस पदों के लिये भर्ती निकली है। इसके लिये आवेदन की आखरी तारीख 10 सितंबर है। नई दिल्ली: सरकारी बैंकों में अप्रेंटिसशिप की नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया खबर है। दरअसल, इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा देश के विभिन्न शहरों में स्थित ब्रांचों में अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया गया है। बैंक द्वारा बुधवार 28 अगस्त को जारी विज्ञापन के मुताबिक कुल 550 अप्रेंटिस पदों की भर्ती की जानी है। इनमें 57 रिक्तियां तमिलनाडु के लिए निकाली गई हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के लिए 18, बिहार व मध्य प्रदेश के लिए 7-7, आंध्र प्रदेश के लिए 22 और महाराष्ट्र के लिए 17 व दिल्ली के लिए 17 वैकेंसी निकाली गई है। 10 सितंबर तक करें आवेदनजो उम्मीदवार इंडियन ओवरसीज बैंक में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in के करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 10 सितंबर तक अपना एप्लीकेशन भर सकते हैं। निर्धारित शुल्क 944 रुपयेउम्मीदवारों को IOB अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन के दौरान ही निर्धारित शुल्क 944 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। यह शुल्क महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ SC/ST उम्मीदवारों के लिए 708 रुपये ही है। वहीं दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 472 रुपये है। कौन कर सकता है आवेदन?इंडियन ओवरसीज बैंक में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिये उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक पास होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को 20 वर्ष से कम या 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
UBI Recruitment 2024: ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए बैंक में अप्रेंटिसशिप का सुनहरा मौका
नई दिल्ली: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने अप्रेंटिस के पद (Apprentice posts) पर भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया चालू कर दी है। बैंक (Bank) ने भर्ती (Recruitment) के लिए अधिसूचना जारी की है। ये रिक्तियां (Vacancy) पूरे भारत में भरी जाएंगी। इन रिक्तियों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- unionbankofindia.co.in. पर जाकर आवेदन (Apply) कर सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उम्मीदवार (Candidate) केवल अपने गृह राज्य में ही नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।जानकारी के अनुसार अप्रेंटिसशिप एक साल तक चलेगी, जिसमें पूरे भारत में पोस्टिंग होगी। अप्रेंटिस के लिए पदों की संख्याइस भर्ती अभियान का लक्ष्य अप्रेंटिस के कुल 500 पदों को भरना है।शैक्षिक योग्यताइन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री आवश्यक है। इसके अलावा, जिस राज्य में आवेदन किया जा रहा है, वहां की स्थानीय भाषा में प्रवीणता आवश्यक है।आयु सीमाआवेदकों की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।वेतनप्रशिक्षु एक वर्ष की अवधि के लिए 15000 रुपये प्रति माह के वजीफे के लिए पात्र हैं। प्रशिक्षु किसी अन्य भत्ते/लाभ के लिए पात्र नहीं हैं।चयन प्रक्रियाचयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा शामिल है जिसमें चार खंड शामिल हैं: सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक और तर्क योग्यता, और कंप्यूटर ज्ञान। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को अपने आवेदन राज्य से संबंधित स्थानीय भाषा में दक्षता प्रदर्शित करनी होगी। अंतिम चयन ऑनलाइन परीक्षा में प्रदर्शन, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र पर निर्भर करेगा।आवेदन शुल्कइन पदों के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 800 रुपये, सभी महिला उम्मीदवारों को 600 रुपये और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करन होगा। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 600 आवेदन शुल्क निर्धारित है। भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया