Section-Specific Split Button

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने अप्रेंटिसशिप पदों पर निकाली भर्ती

नई दिल्ली: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने आईआईटी उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिये अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 31 अगस्त 2024 तक जारी रहेगा। इस भर्ती में शामिल होने के लिये अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिये मापदंडआईटीआई पदों पर आवेदन करने के लिए NCVT/ SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय या एक वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना अनिवार्य है। जो उम्मीदवार पहले से ही किसी अन्य कंपनी में प्रशिक्षु के रूप में पंजीकृत हैं या अप्रेंटिसशिप पूरी कर चुके हैं ऐसे अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन के लिए पात्र नहीं हैं। आवेदनआवेदन के लिये पहले उम्मीदवारों को www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में दिये गये QR कोड को भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अभ्यर्थी का एप्लीकेशन में सही जानकारी भरना जरूरी है और किसी भी प्रकार की गलती नहीं करना है। फॉर्म में गलती हो जाने पर सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। भर्ती का विवरणभर्ती के जरिये आईटीआई अप्रेंटिस के कुल 324 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन योग्यता के अनुसार शॉर्ट लिस्ट होगा। शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्टिंग के बाद अप्रेंटिसशिप के लिये एचएएल नासिक में ज्वाइन करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। ज्वाइनिंग के वक्त शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों को सभी मूल प्रमाण पत्र डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए प्रस्तुत करने होंगे। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिये अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर सकते हैं।

Uttarakhand Job Recruitment: उत्तराखण्ड में पुलिस कांस्टेबल समेत कई पदों पर अगले माह निकलेगी बंपर भर्ती

देहरादून: पुलिस और दूसरे विभागों में सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं (Youth) के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) में कांस्टेबल समेत कई पदों पर बंपर भर्ती (Recruitment) निकलने वाली है। जिसमें फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) के पद (Post)भी भरे जाने की तैयारी है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूकेएसएसएससी ने सिंतबर माह में भर्तियों के नोटिफिकेशन (Notification) जारी होने की संभावना जताई है।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) को 11 विभागों के 3900 से ज्यादा रिक्त पदों(vacant posts) पर भर्ती के प्रस्ताव मिल चुके हैं। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल की 2000 वैकेंसी के लिए भर्ती होने जा रही है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में 11 से अधिक विभागों में रिक्तयां प्राप्त हुई है। जिसमें पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, जूनियर असिस्टेंट, सींचपाल और तकनीकी स्टाफ जैसे पदों पर भर्तियों के प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने बताया कि सितंबर के पहले सप्ताह तक 2000 कांस्टेबल की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद 850 फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर, 1000 सींचपाल और जूनियर असिस्टेंट व तकनीकी स्टाफ के 500 वैकेंसी समेत अन्य पदों पर भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी होंगे। आयोग के अध्यक्ष जीएम मर्तोलिया ने यह भी बताया कि फिलहाल 18 अगस्त को सहायक अध्यापक के 1600 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रदेश के 13 जिलों में परीक्षाएं होंगी। इसके लिए 52 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है।

राजस्थान में 1057 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन आज से शुरू

राजस्थान में विभिन्न विभागों में सिविल और मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल में असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती निकली है। इसके साथ ही आर्थिक और सांख्यिकी विभाग में 43 असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर की भी भर्ती निकली है। राजस्थान: राजस्थान राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सिविल और मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल में असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती निकली है। वहीं आर्थिक और सांख्यिकी विभाग में 43 असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर (RPSC ASO Notification 2024) की भी भर्ती निकली है। भर्ती के लिये आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं। इसके लिये उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती (RPSC AEN Recruitment 2024) के लिए आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर तक ही स्वीकार होंगे। असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर भर्ती के लिये आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से 10 सितंबर तक जारी रहेगी। असिस्टेंट इंजीनियर के लिये पदों से सम्बन्धित ब्रांच में बीई/बीटेक की डिग्री होनी जरूरी है। वहीं असिस्टेंट स्टेटिस्टिकल ऑफिसर की भर्ती के लिये मैथ्स या स्टेटिक्स या कॉमर्स में मास्टर्स डिग्री कम से कम सेकंड क्लास में पास की होनी अनिवार्य है। आयु सीमाइन दोनों भर्तियों के लिये उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही अधिकतम आयु सीमा में राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। फीससामान्य/अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिये आवेदन शुल्क 600 रुपये हैं। वहीं ओबीसी/बीसी वर्ग के लिये आवेदन शुल्क 400 रुपये है। एसएससी/एसटी वर्ग वालों के लिये आवेदन शुल्क 400 रुपये है।सिलेक्शन प्रोसेस : ऑफलाइन होगी परीक्षाहर पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर -1 में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं पेपर-2 में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं सही उत्तर के लिए 1 अंक, गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। यह पेपर इंग्लिश और हिंदी में होगा। कैसे करें आवेदनइसके लिये ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। यहां वन टाइम रजिस्ट्रेशन कना होगा। इसके बाद लॉग इन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाना होगा। फीस का भुगतान करने के बाद फॉर्म सब्मिट करना होगा। फिर इसका प्रिंट आउट लेकर रखना होगा।

UP Police Exam City Slip: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप जल्द होगी जारी, 4 स्टेप्स में पा सकेंगे परीक्षा शहर की डिटेल

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती री एग्जाम का आयोजन 23 24 25 30 और 31 अगस्त 2024 को होगा। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप कभी भी जारी की जा सकती है। नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल री-एग्जाम का आयोजन 23 से 31 अगस्त 2024 तक किया जाना है। भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर की जानकारी के लिए एग्जाम इंटीमेशन सिटी स्लिप कभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाई जा सकती है।एग्जाम सिटी स्लिप ऑनलाइन माध्यम से यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी की जाएगी जहां से आप लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी एग्जाम सिटी स्लिप के माध्यम से अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर अपनी यात्रा की तैयारी कर सकेंगे। इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड • यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम सिटी डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।• वेबसाइट के होम पेज पर आपको सिटी स्लिप के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।• इसके बाद उम्मीदवारों को लॉग इन क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करके सबमिट करना होगा।• जानकारी सबमिट होते ही स्क्रीन पर एग्जाम सिटी स्लिप ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इन डेट्स में होना है एग्जाम UPPRPB की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को प्रतिदिन दो शिफ्ट में करवाया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी। जो उम्मीदवारों इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल एग्जामिनेशन एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाये जाएंगे। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से कॉन्स्टेबल के 60244 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।

हरियाणा में चिकित्सा अधिकारी के पद पर निकली भर्ती, 56000 रुपये मिलेगी सैलरी

हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा अधिकारी के पद पर वैकेंसी निकाली है। चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) के पद पर कुल 777 वैकेंसी निकाली गई है। हरियाणा : हरियाणा स्वास्थ्य विभाग (Haryana Health Department) ने स्वास्थ्य सेवाओं के डायरेक्टर जनरल कार्यालय की ओर से चिकित्सा अधिकारी के पद पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त है। इसके लिये ऑनलाइन आवेदन पंडित भागवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक की uhsr.ac.in या हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट www.haryanahealth.gov.in/ पर किया जा सकता है। बता दें कि चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) के पद पर 777 वैकेंसी है। चिकित्सा अधिकारी की वैकेंसीअनारक्षित-352एससी- 244बीसी ए – 61बीसी बी- 33इडब्लूएस-87 आवेदक को मेडिसिन और सर्जरी में बैचलर डिग्री ली होनी चाहिए। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल में मेडिकल प्रैक्टिशनर के रूप में रजिस्टर्ड किया होना चाहिए। आवेदक की उम्र सीमा 22 साल से 35 साल हो। हरियाणा के एससी और बीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 10 साल की छूट मिलेगी। इसके अलावा हिंदी/संस्कृत की नॉलेज होनी चाहिए। वहीं भर्ती में एमडी/एमएस/पीजी डिप्लोमा करने वालों को वरीयता दी जाएगी। क्या होगी चिकित्सा अधिकारी की सैलरी?हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारी के पद पर भर्ती होने के बाद पे स्केल FPL-10 (56100 रुपये) सैलरी मिलेगी. आवेदन शुल्क

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन 2-2 घंटों की पालियों में, प्रवेश पत्र इस दिन, पेपर लीक की ऐसे करें शिकायत

UPPRPB ने कॉन्स्टेबल के 60 हजार के अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली पुनर्परीक्षा (UP Police Constable Re-Exam 2024) की तारीखों (Exam Dates) का ऐलान करने के बाद इन तिथियों पर निर्धारित पालियों (Shifts) की जानकारी साझा की है। नई दिल्ली: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पुनर्परीक्षा 2024 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60 हजार के अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली पुनर्परीक्षा की तारीखों (Exam Dates) का ऐलान करने के बाद इन तिथियों पर निर्धारित पालियों (Shifts) की जानकारी साझा की है। बोर्ड द्वारा बुधवार, 8 अगस्त को जारी अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को 2-2 घंटों की दो पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 10 बजे और दोपहर 3 बजे से शुरू होंगी। प्रवेश पत्र इस दिन हो सकते हैं जारी हालांकि, UPPRPB ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल री-एग्जाम 2024 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तारीखों को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। इस भर्ती के लिए पहले आयोजित की गई लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 4 दिन पहले जारी किए गए थे। इस क्रम में उम्मीद की जा सकती है कि बोर्ड द्वारा पुनर्परीक्षा के लिए भी प्रवेश पत्र 19 अगस्त को आस-पास जारी किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों को चाहिए कि वे UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर प्रकाशित होने वाली सूचनाओं पर नजर रखें। पेपर लीक और सॉल्वर गैंग की ऐसे करें शिकायत इससे पहले UPPRPB ने आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों पेपर लीक, सॉल्वर गैंग, आदि के संदर्भ में सतर्क करने के लिए अधिसूचना 5 अगस्त को जारी की थी। इसके माध्यम से बोर्ड ने उम्मीदवारों से अपील की है कि यदि उन्हें पेपर लीक, पेपर क्रय विक्रय, परीक्षा में नकल, सॉल्वर गैंग या किसी अन्य अवांछनीय गतिविधि की जानकारी मिलती है तो वे इसे बोर्ड को सूचित कर सकते हैं। उम्मीदवार UPPRPB की ईमेल आइडी satarkta.policeboard@gmail.com और व्हाट्सऐप्प नंबर 9454457951 जारी किया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली वैकेंसी, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर के पदों के लिये वैकेंसी निकाली है। इसके लिये उम्मीदवार को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। BOB Recruitment: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सुपरवाइजर के पदों के लिये वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं वह बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए उम्मीदवार 31 अगस्त तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इसके साथ ही जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहा है उसके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई संबंधित योग्यता होनी चाहिए। चयन होने पर मिलेगी इतनी सैलरीफिक्स्ड- 15000 रुपयेवेरिएबल- 10000 रुपयेयहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक बैंक ऑफ बड़ौदा के इन पदों पर जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी बाद में शॉर्ट लिस्ट किये गये उम्मीदवारों को बताई जाएगी।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने कई पदों पर निकाली भर्ती

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 अगस्त तय की गई है। मध्य प्रदेश: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिये उम्मीदवार आधिकारिक साइट esb.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिये आवेदन करने की शुरुआत हो चुकी है। वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 अगस्त तय की गई है। इस अभियान के तहत 283 पद भरे जाएंगे। इसमें कुल 276 पद वैकेंसी सीधी, 2 कॉन्ट्रैक्ट और 5 बैकलॉग वैकेंसी हैं। भर्ती के लिये एग्जाम का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में डिग्री/डिप्लोमा/आईटीआई किया हुआ होना अनिवार्य है। भर्ती के लिये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष तय की गई है और उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल है। भर्ती अभियान के लिये आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 560 रुपये शुल्क देने होंगे। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 310 रुपये देने होंगे। इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 34 हजार 800 रुपये से लेकर 62 हजार 800 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। कैसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। ये परीक्षा 12 सितंबर को दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट का आयोजन सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक किया जाएगा। प्रथम शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम 7 बजे से लेकर 8 बजे तक है और दूसरी शिफ्ट के लिये रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12:30 से लेकर 1:30 तय की गई है।

हरियाणा में 2000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें पूरी खबर

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने दो हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। ये नौकरियां हारियाणा के उच्च शिक्षा विभाग में हैं। HPSC Assistant Professor Vacancy: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने दो हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। ये नौकरियां हारियाणा के उच्च शिक्षा विभाग में हैं। आयोग ने विभिन्न विषयों के लिये असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें 2424 वैकेंसी हैं। बता दें कि इसके लिये ऑनलाइन आवेदन 7 अगस्त से शुरू होगा। आवेदक को हरियाणा लोक सेवा आयोग की वेबसाइट regn.hpsc.gov.in या hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। हरियाणा में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिये उम्मीदवारों को संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिये। इसके अलावा मैट्रिक तक हिंदी/संस्कृत विषय पढ़ा होना जरूरी है। साथ में यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट परीक्षा भी पास होनी जरूरी है। हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में सबसे अधिक 613 वैकेंसी अंग्रेजी विषय के हैं। इसके बाद 316 वैकेंसी भूगोल विषय के लिये है। इसके अलावा गणित में 163, कॉमर्स में 153, हिंदी में 139, फिजिकल एजुकेशन में 126, केमिस्ट्री में 123, इतिहास में 123, बॉटनी में 98, फिजिक्स में 96, जूलॉजी में 91, साइकोलॉजी में 85 समेत कई विषयों में अच्छी खासी वैकेंसी है. भर्ती के लिए उम्र सीमा हरियाणा की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिये उम्मीदवारों की उम्र 15 जुलाई 2024 को 21 से 42 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग व अन्य राज्य के पुरुष उम्मीदवारों के लिये 1000 रुपये है, जबकि सामान्य वर्ग व अन्य राज्य की महिलीाओं के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। इसके अलावा हरियाणा के एससी, एसटी, बीसी-बी और इडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए भी आवेदन शुल्क 250 रुपये है। वहीं हरियाणा के दिव्यांग उम्मीरवारों के लिए आवेदन फ्री है।

अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज

भारतीय वायु सेना के अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है। आवेदन कैसे करना इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना के अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज है। अभ्यर्थी एयरफोर्स में जॉब पाने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार को योग्यता एवं मापदंड की जांच करना अनिवार्य है। अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट में भाग लेने के लिये अभ्यर्थी द्वारा संबंधित विषयों के साथ पदानुसार 10+2/ 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स/ 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा आदि किया होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष से कम और अधिकतम 21 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की गई है। आवेदन के लिये अभ्यर्थी को सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in/avreg/candidate/login पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्टर बटन पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर सकेंगे। इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा कर भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालना होगा। आवेदन के साथ सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 550 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।