NEET UG 2021 Exam Date: जानिए कब से होंगे नीट के एग्जाम, आवेदन आज से शुरू

नीट (यूजी) 2021 परीक्षा देश भर में जल्द ही आयोजित होगी। एनटीए ने कहा है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ये परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नई दिल्लीः मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट परीक्षा का आयोजन इस साल 12 सितंबर को होगा। इसके लिए आज से आवेदन प्रक्रिय शुरू होगी। सोमवार को इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को ट्वीट कर दी है। इसके लिए छात्र 13 जुलाई की शाम 5 बजे से Ntaneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने लिखा कि सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए, जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है। शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा कि COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए, परीक्षा केंद्र में सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क प्रदान किया जाएगा। एंट्री और एग्जिट के दौरान स्लॉट, कॉन्टैक्टलेस रजिस्ट्रेशन, उचित सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था आदि को भी सुनिश्चित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिये जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पिछली परीक्षा के 3862 केंद्रों के मुकाबले इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
Trending Topic: UPSSSC की ओर से जूनियर इंजीनियर परीक्षा में बीटेक वालों को भी मौका देने के लिए अभ्यर्थियों ने उठाई मांग, जानिए वजह

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा में बीटेक की डिग्री वालों को मौका नहीं दिए जानें पर कुछ अभ्यर्थियों ने एग्जाम रद्द करने की मांग की है। नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा में डिप्लोमा वालों को तो शामिल होने का अवसर मिला, लेकिन बीटेक की डिग्री हासिल करने वालों को इस भर्ती में शामिल होने का मौका नहीं दिया गया है। बीटेक डिग्री धारकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए मांग की है कि जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2016 और 2018 को स्थगित या रद्द किया जाए। बीटेक अभ्यर्थियों ने भर्ती में भेदभाव का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए गुहार लगाई है। 10 लाख से अधिक बीटेके डिग्रीधारी यूपी में हैं बेरोजगार। प्रतियोगी छात्रों ने मुख्य मंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा है कि सर्वोच्च न्यायालय ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए एक अहम फैसले में कहा कि उच्च शिक्षा या योग्यता को नौकरी पाने के लिए अवगुण या दोष नहीं माना जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने जेई पदों के लिए बीटेक डिग्री धारकों को शामिल करने के आदेश के साथ यही भी उल्लेख किया है कि जेई पदों के लिए डिग्री धारकों को बाहर निकालने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि जेई पदोन्नति के बाद 50 फीसदी एई के पदों पर नियुक्त होते हैं, जिसके लिए डिग्रीधारी होना आवश्यक है।
JEE Main Admit Card 2021: जानिए कब जारी होंगे अप्रैल सत्र के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही अप्रैल सत्र के लिए जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। जानिए एडमिट कार्ड से जुड़ी जरूरी बातें और कैसे कर सकेंगे डाउनलोड। नई दिल्लीः जेईई मेन अप्रैल सत्र परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगले सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं। बी.टेक, बी.ई., बी. आर्क कोर्स के लिए परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट https://nta.ac.in और https://jeemain.nta.nic.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए जेइई मेन का अप्रैल सत्र स्थगित कर दिया गया था। एनटीए परीक्षा के मई सत्र के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है।
Govt jobs: बैंकों में निकली बंपर वैकेंसी, सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जानिए पूरी डिटेल

सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले बैंक की नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने हजारों के पद पर वैकेंसी निकाली है। अगर आप भी योग्य उम्मीदवार हैं तो आप भी कर सकते हैं अप्लाई। जानिए आवेदन और नौकरी से जुड़ी पूरी जानकारी नई दिल्लीः अगर आप भी ग्रेजुएशन पास हैं तो आपके लिए है बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका। IBPS ने सीआरपी क्लर्क भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन कल जारी कर दिया था। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक और अन्य बैंकों में क्लेरिकल कैडर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईबीपीएस क्लर्क (CRP Clerk-XI 2022-23) अधिसूचना के अनुसार बैंकों में 5858 क्लर्क पदों के लिए आवेदन आज, 12 जुलाई 2021 से किये जा सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 1 अगस्त 2021 निर्धारित की गयी है। साथ ही, उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क रु.850 रुपये का भी भुगतान आज से लेकर 1 अगस्त के बीच कर लेना होगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा 31 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जानी है। आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2021 के लिए आईबीपीएस के अप्लीकेशन पोर्टल, ibpsonline.ibps.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्र सीमा: न्यूनतम – 20 वर्ष और अधिकतम – 28 वर्ष। यानी उम्मीदवार का जन्म 20.07.1993 से पहले और 01.07.2001 के बाद नहीं होना चाहिए। एससी और एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
Govt Jobs: यहां निकली है 8393 पदों के लिए आवेदन, जानिए ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल एक जगह आठ हजार से भी ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। नई दिल्लीः प्री-प्राइमरी टीचर की सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। पंजाब सरकार के विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा प्री-प्राइमरी टीचर की 8393 रिक्तियों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए 1 दिसंबर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के आखिरी तारीख को 9 जून कर दिया गया है। आवेदन के इच्छुक ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन किया है, वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट, educationrecruitmentboard.com पर उपलब्ध कराये गये या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेंड्री (12वीं) कक्षा की परीक्षा न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो और नर्सरी टीचर एजुकेशन में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
NEET, JEE Exams 2021: नीट और जेईई की कोचिंग करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर

नीट और जेईई की कोचिंग करने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। इससे कई छात्रों को बेहतर शिक्षा पाने का एक सुनहरा मौका मिल सकता है। लद्दाखः केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन ने प्रतिभावान छात्रों को कोचिंग के लिए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार प्रशासन की एक योजना ‘Rewa- Lt Governor’s Student Support Initiative’ के तहत विशेष परीक्षाओं के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह योजना उन परीक्षाओं के लिए लागू होगी जिनका आयोजन इस साल 1 अक्टूबर के बाद होगा। इस योजना के तहत कई छात्रों को अपने सपने पूरे करने में आर्थिक मदद मिल सकती है। छात्र जो नीट ( NEET ), जेईई, यूजी क्लैट (UG CLAT) और एडीए परीक्षाओं में भाग लेने की योजना बना रहे हैं उन्हें एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। प्रदेश से बाहर कोचिंग लेने या किसी कोर्स के लिए 36000 रुपए सालाना यानी 3 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। इतना ही नहीं लद्दाख के निवासी छात्र जो यूपीएसी सिविल सर्विसेस की प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते हैं तो उन्हें 1.54 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाएगी।
Govt Jobs: देशभर में निकली कई सरकारी भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और काफी समय से अपनी मनपसंद नौकरी की तलाश कर रहे हैं? तो आज आपका इंतजार खत्म हो सकता है। देश भर में कई विभागों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। यहां जानिए आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी। नई दिल्लीः देशभर में केन्द्र और राज्य सरकार के ढेरों विभागों में नौकरी के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। जानिए आवेदन के लिए जरूरी शर्तें क्या हैं, जैसे कि निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क आदि के बारे में पूरी जानकारी। AIIMS Recruitment 2021 अगर आप मेडिकल की पढ़ाई कर तो और अच्छी सैलरी वाली नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नागपुर में एनेस्थिसियोलॉजी, जनरल मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी समेत कई विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट के पदों भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं, जोकि 10 जून को होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 जून 2021 को या उससे पहले पदों पर आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार एम्स जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। NHM MP Recruitment 2021 अगर आप 12वीं पास हैं और मेडिकल जॉब तलाश कर रहे हैं तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश में आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 22 जून तक आवेदन मांगे गए हैं। अभियान के तहत कुल 5215 को भरा जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in पर जाकर आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं।
ICAI CA 2021: CA Foundation 2021 एग्जाम हुए स्थगित, जानें न्यू डेट

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने कोरोना संक्रमण के चलते सीए फाउंडेशन परीक्षा को स्थगित कर दिया है। नई दिल्लीः कोरोना के कारण इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने CA Foundation 2021 एग्जाम को स्थगित कर दिया है। परीक्षा पहले 24 जून से शुरू होने वाली थी जिसे अब 24 जुलाई से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए भी नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। छात्र icai.org पर विजिट कर इसे चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीए फाउंडेशन की परीक्षा स्थगित करने के लिए छात्र पिछले कई दिनों से मांग कर रहे थे। इसको लेकर वे सोशल मीडिया पर एक अभियान भी चला रहे थे। ICAI की तरफ से जारी नोटिफिकेशन अब यह परीक्षा 24 जुलाई से आयोजित की जाएगी। परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा। सीए फाउंडेशन की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।
Govt Jobs: देशभर में निकली सरकारी नौकरी बंपर भर्ती, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई

देशभर में कई सरकारी विभागों में योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है. खास तौर पर राज्य सरकारों में कई ग्रेजुएट और 12वीं पास के पद भरे जाने हैं जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं। नई दिल्लीः सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हर मुमकिन कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी कुछ के निराशा हाथ लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेहनत के साथ सही मौके का इंतजार भी जरूरी है। अगर सही मौके पर आपने आवेदन नहीं किया तो की गई मेहनत भी बरबाद लगने लगती है। जो लोग सरकारी नौकरी का तलाश कर रहे हैं उनके लिए काम की खबर है। UPPSC Recruitment 2021:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर, असिस्टेंट केमिस्ट, सॉयल केमिस्ट, एन्टमालजस्ट, बागवानी विशेषज्ञ, सहायक बागवानी विशेषज्ञ, फ्रूट ब्रीडर, फ्लावर ब्रीडर, साइटोजेनेटिकिस्ट, रोगविज्ञानी, वैज्ञानिक, रिसर्च असिस्टेंट, कीट विज्ञान सहायक, आर्थिक और सांख्यिकीय अधिकारी, सहायक योजनाकार और उप निदेशक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों पर भर्ती के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 05 जुलाई 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। एप्लिकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 01 जुलाई 2021 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। AIIMS Delhi Recruitment 2021अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS delhi), नई दिल्ली ने सामुदायिक चिकित्सा, एम्स के लिए स्टाफ नर्स, फील्ड वर्कर और फील्ड अटेंडेंट पदों के लिए सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन आमंत्रित करते हुए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 14 जून है। सभी उम्मीदवार एम्स दिल्ली भर्ती 2021 अधिसूचना की जांच कर सकते हैं। NHM HP Recruitment 2021नेशनल हेल्थ मिशन, हिमाचल प्रदेश (National Health Mission, Himachal Pradesh, NHM HP) ने कम्युनिटी ऑफिसर (Community Health Officer, CHO)के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आधिकारिक वेबसाइट www.nrhmhp.gov.in या www.hphealth.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 20 जून, 2021 है।
RPSC RAS Interview 2018: आरएएस 2018 के बचे इंटरव्यू की तारीख तय, जानिए कब से होंगे साक्षात्कार

राजस्थान आरएएस 2018 के बचे हुए इंटरव्यू की तारीखों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस 2018 के इंटरव्यू की तारीख तय कर दी है। नई दिल्लीः राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस 2018 के स्थगित इंटरव्यू की तिथि तय कर दी है। जिन उम्मीदवारों का अभी तक साक्षात्कार नहीं हुआ है उनके लिए नए सिरे से इंटरव्यू 21 जून, 2021 से शुरू किए जाएंगे। योग्य उम्मीदवार इंटरव्यू से जु़ड़ी ज्यादा डिटेल के लिए आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। 21 जून से 13 जुलाई के बीच आयोजित राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 के साक्षात्कार ( RPSC RAS Interview 2018 ) में उन्हीं उम्मीदवारों को शामिल होने दिया जाएगा जो अपने पास आरटी पीसीआर कोरोना रिपोर्ट अपने साथ लेकर पहुंचेंगे। ध्यान रहे कोरोना 72 घंटे से पहले की नहीं होनी चाहिए। बिना कोरोना रिपोर्ट के अभ्यर्थियों को सेंटर पर रिपोर्ट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।