Section-Specific Split Button

NEST 2021 Postponed: जून में प्रस्तावित परीक्षा स्थगित, जानिए क्या है एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट, नेस्ट 2021 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। कोरोना काल के कारण सरकार ने ये फैसला लिया है। नई दिल्लीः नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट NEST 2021 को कोरोना के खतरे को देखते हुए स्‍थगित कर दिया गया है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर नोटिस जारी किया गया है। एनईएसटी ने अधिसूचना जारी कर आवेदन की अंतिम तारीख को भी 15 जुलाई, 2021 तक बढ़ा दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे नेस्ट की आधिकारिक साइट Nestexam.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एंट्रेंस एग्‍जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 पास होना चाहिए।

Success Tips: कैसे बनाएं हॉस्पिटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर, जानें जरूरी जानकारी

हॉस्पिटल मैनेजमेंट का संबंध जनता-जनार्दन के लिए हेल्थ सर्विसेज को ऑर्गनाइज, कोआर्डिनेट, प्लान, स्टाफिंग, इवैल्यूएशन और कंट्रोल करने से जुड़े सभी कार्यों से। आज के समय इस फील्ड में करियर बनाना काफी डिमांड में है। नई दिल्लीः हॉस्पिटल मैनेजमेंट का करियर हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन, हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेशन या हेल्थकेयर मैनेजमेंट के नाम से भी जाना जाता है। मैनेजमेंट के कोर्सेज में यह तुलनात्मक रूप से नया क्षेत्र है। अस्पताल प्रबंधक अस्पताल से संबंधित सभी व्यवस्थाओं पर पैनी नजर बनाए रखता है, ताकि संसाधनों का समुचित और बेहतर इस्तेमाल हो व इलाज के लिए आने वालों को सेवा प्रदान करने का कुशल तंत्र विकसित हो। इस क्षेत्र में एमबीए की डिग्री आपको एक शानदार भविष्य देगी। कैट, मैट, जीमैट, सीमैट जैसी प्रवेश परीक्षाओं के बाद आप अच्छे संस्थान से कोर्स चुनें। इसके बाद आपको एंट्री लेवल या मिड लेयर पदों पर नियुक्ति मिलेगी। बैचलर्स इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री में प्रवेश पाने के लिए 12वीं में साइंस स्ट्रीम से बायोलॉजी के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी या निजी, किसी भी तरह के संस्थान में काम कर सकते हैं। चाहे तो हॉस्पिटल सेक्टर, इंटरनेशनल और डोमेस्टिक हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट, हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी, नर्सिंग होम आदि में नियुक्ति हो सकती है। सरकारी संस्थानों में वेतन मानकों के अनुसार मिलता है लेकिन निजी संस्थानों में आप शुरुआती समय में 30 हजार से 40 हजार रुपए महीना तक कमा सकते हैं।

Govt Jobs: कोरोना काल में बेरोजगार युवाओं के लिए बंपर सरकारी भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

कोरोना काल में बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए बंपर सरकारी नौकरी का मौका मिला है। सरकारी नौकरी की तलाश में लगातार प्रयास कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जानिए यहां नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी। नई दिल्लीः सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए ये खबर काम की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक साथ कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन करने के लिए जान लें जरुरी योग्यता। जानें नौकरी से जुड़ी पूरी जानकारी यहां। राजस्थान सरकार की बिजली कंपनियों में असिस्टेंट इंजीनियर, पर्सनेल ऑफिसर से लेकर जूनियर असिस्टेंट तक के कुल 2370 (1295+1075) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (आरवीपीएनएल) की आधिकारिक वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों को प्रति माह 39,300 रुपये तक का शुरुआती वेतन दिया जाएगा। इस संशोधित भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून, 2021 रखी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 39,300 रुपये प्रति माह का शुरुआती वेतन दिया जाएगा। दो महीने के प्रोबेशन पीरियड के बाद इसे बढ़ाकर 56,100 रुपये किया जाता है। वहीं असिस्टेंट पर्सनेल ऑफिसर, जूनियर लीगल ऑफिसर, जूनियर अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट/ कमर्शियल असिस्टेंट-II के लिए 14,600 से लेकर 26,500 रुपये तक का शुरुआती वेतन निर्धारित है। 

Result: मिजोरम बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, इस लिंक से चेक करें अपना रिजल्ट

मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आज मिजोरम एचएसएलसी रिजल्ट 2021 की घोषणा कर दी है। अपना रिजल्ट चेक करने के लिए जानें लिंक नई दिल्लीः मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने मिजोरम एचएसएलसी रिजल्ट 2021 की घोषणा कर दी है। मिजोरम बोर्ड ने राज्य के सम्बद्ध विद्यालयों में कक्षा 10 छात्रों के लिए परिणामों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट, mbse.edu.in पर की है। मिजोरम बोर्ड 10वीं के छात्र-छात्राएं अपना एमबीएससई 10वीं रिजल्ट 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराये गये लिंक से या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं। वर्ष 2021 के लिए मिजोरम बोर्ड कक्षा 10 के नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स को मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट, mbse.edu.in पर विजिट करना होगा। कक्षा 10 के थ्योरी एग्जाम 1 से 20 अप्रैल तक आयोजित किये थे, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 से 20 अप्रैल तक आयोजित हुई थीं।

Govt Jobs: कई विभागों में निकली हैं सरकारी भर्ती, 12वीं पास के लिए भी मौका

देशभर के सरकारी विभागों में हजारों की संख्या में भर्तियां निकाली गई हैं। इन नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक कर चुके उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका है। नई दिल्लीः सरकारी नौकरी के लिए मेहनत कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। देश की कई सरकारी विभागों में कई पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। यहां जानें नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी। Southern Railway Apprentice 2021:दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी कि 1 जून, 2021 से शुरू हो चुकी है। 10वीं पास और आईटीआई अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जून, 2021 है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं। NBE Recruitmentनेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, दिल्ली ने 12वीं और ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट और जूनियर अकाउंटेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर 42 भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। उम्मीदवार एनबीई जूनियर असिस्टेंट ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने की आखिरी तारीख- 14 अगस्त 2021। उम्मीदवार नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in/vacancy.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

UP Board Exam Cancellation: यूपी में भी रद्द हुई 12वीं की परीक्षा, कोरोना संकट के बीच यूपी सरकार का फैसला

कोरोना के मद्देनजर सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी है। लखनऊः सीबीएसई और आईसीएसई की 12वीं की परीक्षा कैंसिल करने के बाद कई राज्यों ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं रद्द कर दी है। आज यूपी बोर्ड ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा- कोविड महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। सरकार ने फिलहाल ऐलान किया है कि हाई स्कूल के फॉर्म्युले पर ही इंटरमीडिए़ड बोर्ड के परीक्षार्थियों को नंबर दिए जाएंगे। मतलब परीक्षार्थियों को जिस तरह से 11वीं में नंबर मिले हैं, उसी आधार पर इंटर का भी रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

MP Board 12th Exam 2021 : सीबीएसई के बाद अब एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा भी रद्द, जानिए ताजा अपडेट

सीबीएसई बोर्ड के बाद अब मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके निर्देश दिए हैं। भोपालः मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री ने इस बारे अब से थोड़ी ही देर पहले सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा को कैंसिल करने का फैसला लिया था। जिसके बाद अब मध्य प्रदेश बोर्ड ने भी ये फैसला लिया है। शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, ‘मध्यप्रदेश में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष अयोजित नहीं की जाएंगी। बच्चों की ज़िंदगी हमारे लिए अनमोल है। करियर की चिंता हमलोग बाद में कर लेंगे। बच्चों पर जिस समय कोविड-19 महामारी का बोझ है, उस समय हम उन पर परीक्षाओं का मानसिक बोझ नहीं डाल सकते! इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि 12 वीं बोर्ड के रिजल्ट किस प्रकार आएंगे इसके लिए मंत्रियों का एक समूह बना दिया गया है जो विशेषज्ञों से बात कर रिजल्ट का तरीका तय करेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर 12वीं का कोई बच्चा बेहतर परिणाम या सुधार के लिए परीक्षा देना चाहेगा तो उसके लिए विकल्प खुला रहेगा। यानी की परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र परीक्षा दे सकेंगे।

Govt Jobs: शुरू हुए एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन, इस Direct Link से करें एप्लाई

एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी की एएफकैट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन लोगों का सपना है एयरफोर्स में जाने का उन लोगों के लिए ये एक सुनहरा मौका है। जानिए आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी यहां। नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा के जरिए भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल व नॉन टेक्निकल) में भर्तियां की जाएंगी। जो लोग भारतीय एयरफोर्स का हिस्सा बनना चाहते हैं, वो लोग Careerindianairforce.cdac.in और afcat.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमाफ्लाइंग ब्रांचAFCAT से – 20 से 24 वर्ष । आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से होगी। यानी आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1998 से 01 जुलाई 2002 के बीच हुआ हो। ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल) – 20 से 26 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से होगी। यानी आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1996 से 01 जुलाई 2002 के बीच हुआ हो। शैक्षणिक योग्यताफ्लाइंग ब्रांच – 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास, 12वीं में मैथ्स व फिजिक्स विषय होना जरूरी एवं कम से कम 60 फीसदी मार्क्स के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशनयाकम से कम 60 फीसदी मार्क्स के साथ बीई/बीटेक डिग्री ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास, 12वीं में मैथ्स व फिजिक्स विषय होना जरूरी एवंइंजीनियरिंग में चार वर्षीय डिग्री/इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल)एडमिनिस्ट्रेशन – 12वीं पास एवं 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन एजुकेशन – 12वीं पास, कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन एवं कम से कम 60 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन मेट्रोलॉजी – 12वीं पास एवं साइंस स्ट्रीम/मैथ्स/स्टैट्स/ज्योग्राफी/कंप्यूटर एप्लीकेशन/एनवायरमेंट साइंस/एप्लाइड फिजिक्स/ओशियनोग्राफी/मेट्रोलॉजी/एग्रीकल्चर मेट्रोलॉजी/इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट/जियो फिजक्स/एनवायरनमेंटल बायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (50 फीसदी मार्क्स के साथ)

Govt Jobs: इन सरकारी विभागों में 14 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी का मौका, जानें पूरी डिटेल्स

सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। देश के विभिन्न विभागों में निकली भर्तियों के लिए आवेदन का बेहतरीन मौका है। जानें आवेदन से लेकर आखिरी तारीख तक पूरी जानकारी। नई दिल्लीः सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हर मुमकिन कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी कुछ के निराशा हाथ लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेहनत के साथ सही मौके का इंतजार भी जरूरी है। अगर सही मौके पर आपने आवेदन नहीं किया तो की गई मेहनत भी बरबाद लगने लगती है। जो लोग सरकारी नौकरी का तलाश कर रहे हैं उनके लिए काम की खबर है। UP Police Recruitment 2021:-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 01 मई, 2021-ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 15 जुलाई, 2021-आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख- 15 जुलाई, 2021 यूपी पुलिस में किन पदों के लिए निकली भर्ती-पुलिस उपनिरीक्षक (यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर, गोपनीय)- 317 पद-पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (यूपी पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, लिपिक)- 644 पद-पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (यूपी पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, लेखा)- 358 पद-यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए कुल पद- 1329 आवेदन के लिए http://uppbpb.gov.in/ पर जाकर चेक करें। Indian Railway Recruitment 2021दक्षिणी रेलवे ने ITI पास उम्मीदवारों से 3,378 पदों पर अपरेंटिसशिप के लिए आवेदन मांगे हैं। अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत फ्रेशर्स, पूर्व ITI और मेडिकल लैब तकनीशियन स्‍ट्रीम के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारिख 30 जून 2021 है।

CBSE: स्टेनो असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के लिए CBT का परिणाम घोषित, जानें कैसे करें चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्टेनो असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के परिणाम घोषित कर दिए हैं। नई दिल्लीः सीबीएसई ने स्टेनो असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए सीबीटी मोड में आयोजित की गई परीक्षा के नतीजे अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। जिन्होंने ये परीक्षा दी है वो लोग cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई के परिणामों के अनुसार सीनियर असिस्टेंट के पद के लिए 60 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. स्टेनोग्राफर के पदों के लिए 25 उम्मीदवारों का और जूनियर असिस्टेंट के लिए 204 उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया गया है। सीनियर असिस्टेंट के लिए सीबीटी की परीक्षा 30 जनवरी 2021, स्टेनोग्राफर के लिए 31 जनवरी 2020 और जूनियर असिस्टेंट के लिए 29 जनवरी 2020 और 30 जनवरी 2020 को सीबीटी की परीक्षा आयोजित की गई थी। सीबीटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया गया। स्किल टेस्ट के लिए सीनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के लिए 20 फरवरी, 2021 को परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं, जूनियर असिस्टेंट के लिए 21 फरवरी 2021 को परीक्षा का आयोजन किया गया था।