UP Board Exam Datesheet: यूपी बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, इस दिन से शुरु होंगी परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। जानें पूरी जानकारी यहां लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड-2021 के लिये 10वीं और 12वीं की परीक्षा की समय सारणी घोषित कर दी है। यूपी के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने आज यूपी बोर्ड परीक्षाओं की समय सारिणी जारी की। यूपी में हाईस्कूल और इंटर दोनों की संयुक्त परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे 11.15 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। इस बार की परीक्षाओं की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि पिछली वर्ष की तरह इस बार भी 10वीं की परीक्षा केवल 12 कार्य दिवसों में संपन्न करायी जाएंगी, जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी उसी तरह केवल 15 कार्य दिनों में संपन्न होंगी। उत्तर प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर परीक्षा की तिथि और समय दिया गया है। डेटशीट डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
CBSE: कक्षा 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर

कक्षा 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। नई दिल्लीः कोरोना काल के कारण किसी कारणवश स्कूलों में प्रवेश ने ले पाने वाले विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक अच्छा फैसला लिया है। अब जो बच्चे कोरोना के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है। कक्षा 9,11 और 10वीं व 12वीं के जो छात्र रजिस्ट्रेशन एक बार फिर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2021 है। सीबीएसई ने अपने इस फैसले में कहा है कि सभी स्कूलों और उनके संगठनों की ओर से आग्रह किया गया था कि, कक्षाओं की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए, ताकि छूते बच्चे भी प्रवेश पा सके।
Govt Jobs: सरकारी नौकरी के लिए ढेरों मौके, देश के इन विभागों में निकली वैकेंसी

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है। देश की कई संस्थानों ने सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है। नई दिल्लीः नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह खबर काफी काम ही है। दरअसल इस विभाग में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है। यहां जानें जरूरी योग्यता से लेकर आवेदन की आखिरी तारीख तक की पूरी जानकारी ईसीजीसीईसीजीसी लिमिटेड यानी एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 63 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। प्रवेश पत्र ईसीजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in पर जारी किए जाएंगे। लिखित परीक्षा का परिणाम 20 मार्च से 31 मार्च, 2021 को जारी किया जाना प्रस्तावित है। HSSC Constable Recruitment 2021हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 7298 पदों पर भर्ती के लिए ये आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी, 2021 से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार 10 फरवरी, 2021 से पहले आवेदन दे सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
IBPS: आईबीपीएस क्लर्क मेन एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने शनिवार को IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। नई दिल्लीः इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने शनिवार को IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो लोग एग्जाम देने वाले हैं वो लोग ऑफिशियल वेबसाइट पर ibps.in के जरिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी को होगा। जिन उम्मीदवारों ने IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। संस्थान 28 फरवरी, 2021 को IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा।
Govt Jobs: यहां निकली है 800 से भी अधिक पोस्ट के लिए वैकेंसी, इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया

अगर आप सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एक साथ 800 से भी अधिक पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जानें किस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया। जयपुरः सरकारी नौकरी के लिए मेहनत कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 फरवरी, 2021 से शुरू हो रह है और 10 मार्च, 2021 तक चलेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को हिंदी, देवनागरी लिपि की नॉलेज होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 20 वर्ष से अधिक और 25 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके अलावा अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।
मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, एरियर से जुड़ी बड़ी खबर

मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर है। साल 2016 के लटके हुए एरियर को लेकर एक अच्छी खबर है। भोपालः मध्य प्रदेश में शिक्षकों के लटके एरियर से जुड़ी खबर। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के विशेष प्रयास से राज्य शासन द्वारा प्राध्यापकों को यूजीसी सातवें पुनरीक्षित वेतनमान के एरियर्स के भुगतान के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के महाविद्यालयों और विश्व विद्यालयों में कार्यरत प्राध्यापकों और अन्य शैक्षणिक अधिकारियों को 1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2018 तक के एरियर्स का भुगतान किया जायेगा। एरियर्स की राशि से नियमानुसार आयकर की कटौती कर अधिकारियों के भविष्य निधि खाते में ट्रांसफर की जायेगी।
MPBSE MP Board Exam 2021: जानें किस दिन से शुरू होंगे 10वीं और 12वीं की परीक्षा

मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2021 के लिए होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के डेट्स की घोषणा कर दी है। जानें कब से हैं 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं। भोपालः मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेट्स घोषित कर दी हैं। 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से और 12वीं की परीक्षा एक मई से आयोजित की जाएंगी। शिक्षा मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि- हाईस्कूल, हायर सेकंडरी, हायर सेकंडरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण और विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा की परीक्षा को सूचना जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार हाईस्कूल परीक्षा 30 अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 मई को समाप्त होगी। इसी तरह हायर सेकंडरी परीक्षा एक मई से शुरू होकर 18 मई को समाप्त होगी। सभी परिक्षाएं सुबह 08:00 से 11:00 बजे के मध्य परीक्षा कार्यक्रमानुसार संपन्न होंगी। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की बेवसाइड पर भी देखे जा सकते हैं। मंडल का मान्यता प्राप्त समस्त प्राचायोर् से अनुरोध है कि घोषित परीक्षा कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं को अवगत कराएं। परीक्षा कक्षा में सुबह 07:45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Govt Jobs: इस राज्य में निकली हजारों पदों पर वैकेंसी, 31340 रुपये वेतन, जानें आवेदन से जुड़ी जानकारी

सरकारी नौकरी के लिए मेहनत कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। देश के एक राज्य में हजारों पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। यहां जानें नौकरी से जुड़ी पूरी जानकारी। नई दिल्लीः गुजरात में स्वास्थ्य विभाग ने 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के तहत स्टाफ नर्स के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत स्टाफ नर्स क्लास-III के 1008 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। स्टाफ नर्स के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 31340 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार https://ojas.gujarat.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2021 तक ही है। इस भर्ती के लिए 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास GNM और मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से B.Sc. (नर्सिंग) की डिग्री का होना अनिवार्य है।
IBPS RRB Clerk Prelims Result 2021: प्रीलिम्स एग्जाम के रिजल्ट जारी, यहां पर करें चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS), ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) में ग्रुप “बी” -ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पस) (क्लर्क) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रीलिम्स एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। अपना रिजल्ट यहां से डाउनलोड करें। नई दिल्लीः इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS), ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) में ग्रुप “बी” -ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पस) (क्लर्क) पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रीलिम्स एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिन लोगों ने एग्जाम दिए हैं वो लोग ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। ibps.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि ये एग्जाम 2021 परीक्षा में 19 सितंबर 2020 से 26 सितंबर 2020 और 02 जनवरी 2021 को आयोजित किए गए थे। प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालिफाई हुए उम्मीदवार अब मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे। मेन्स एग्जाम 28 फरवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा।
Govt Jobs: यहां बढ़ी सरकारी नौकरी की आवेदन की आखिरी तारीख, 600 से भी अधिक पदों पर निकली वैकेंसी

जो लोग सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं उन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। इस जगह सरकारी नौकरी के आवदेन के लिए आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें। भोपालः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश ने 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी के तहत लैब टेक्नीशियन के 620 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अब 25 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2021 निर्धारित की गई थी। भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवारों को 15000 रुपये प्रति माह की सैलरी दी जाएगी। इसके लिए 21 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://mpnhm.samshrm.com/ पर जाकर चेक कर सकते हैं।