देश के लाखों छात्रों का इंतजार आखिरकार आज खत्म हो गया है। लंबे इंतजार के बाद सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यहां जानिए कैसे कर सकते हैं आप अपना रिजल्ट चेक।
नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही देश के उन लाखों छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है, जो बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इस साल कुल 99.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिये छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट – cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई द्वारा छात्रों का रिजल्ट तय मूल्यांकन फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है। बता दें कि इस बार कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परिक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया। छात्रों को उनकी पिछली कक्षाओं के परफॉर्मेंस के आधार पर अंक दिये गये हैं।