Section-Specific Split Button

CBSE Exams: जानें कब होंगे सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं, यहां है पूरा अपडेट

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12 वीं की परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई परीक्षा की लेकर अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों से सुझाव मांगे हैं। जानें सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं से जुड़ी बड़ी अपडेट।

नई दिल्लीः कोरोना को कारण इस साल स्कूलों और बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा है। जिसके बाद अब 2021 में परीक्षा को लेकर अब कयास लगाए जा रहे हैं।

अभिभावक संघ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को भेजे गए सुझाव में कहा है कि कोरोना के कारण स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है, इसलिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मई 2021 में कराई जाए।

अभिभावक संघ ने यह भी मांग की है कि वर्ष 2021 का शैक्षणिक सत्र जुलाई से शुरू किया जाए। संसाधनों की कमी के कारण काफी स्टूडेंट्स ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए स्टूडेंट्स हितों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ाना बहुत जरूरी है।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी