Section-Specific Split Button

CCL Apprentice Recruitment 2025: 1180 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज!

CCL Apprentice Recruitment

New Delhi: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने अप्रेंटिस के 1180 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। खास बात यह है कि आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2025 है। बताते चलें कि इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट centralcoalfields.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन ?

CCL की इस भर्ती में 10वीं, 12वीं, ITI, डिप्लोमा और संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह अवसर उन युवाओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जिन्होंने किसी टेक्निकल ट्रेड या संबंधित क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त की है।

उम्र सीमा

मिली जानकारी के अनुसार, आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 32 साल निर्धारित की गई है। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छूट और SC/ST उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छूट दी जाएगी।

पदों और ट्रेनिंग की जानकारी

भर्ती में कई प्रकार के अप्रेंटिस पद शामिल हैं:
1. ट्रेड अप्रेंटिस
2. फ्रेशर अप्रेंटिस
3. ग्रेजुएट अप्रेंटिस
4. टेक्नीशियन अप्रेंटिस

ट्रेनिंग की अवधि 1 से 2 साल के बीच होगी, जिसमें चयनित उम्मीदवार को प्रैक्टिकल अनुभव के साथ पेशेवर प्रशिक्षण मिलेगा।

स्टाइपेंड और अन्य लाभ

चयनित उम्मीदवार को ट्रेनिंग के दौरान 7,000 से 9,000 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा। बता दें कि यह राशि अनुभव और प्रशिक्षण के प्रकार के अनुसार भिन्न हो सकती है।

चयन प्रक्रिया

1. शॉर्टलिस्टिंग: आवेदन पत्र में दी गई जानकारी और योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।
3. मेडिकल एग्जाम: अंतिम चरण में उम्मीदवारों की मेडिकल जांच की जाएगी।

कैसे करें आवेदन ?

1. सबसे पहले NAPS या NATS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।
2. CCL की आधिकारिक वेबसाइट centralcoalfields.in पर जाएं।
3. “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
4. आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरें।
5. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
6. सब्मिट बटन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
7. आवेदन के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखें।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि: 24 अक्टूबर, 2025
ट्रेनिंग की शुरुआत: चयनित उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी