UP में ITI में दाखिले की बढ़ी तारीख, जल्दी करें आवेदन

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

यूपी में आईटीआई में दाखिला लेने के लिए अंतिम तिथि 29 सिंतबर तक बढ़ा दी गई है। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आईटीआई में दाखिला लेने के लिए अंतिम तिथि 29 सिंतबर तक बढ़ा दी है। जिन छात्रों ने अभी तक दाखिला नहीं लिया है वह 29 सितंबर 2024 तक दाखिला ले सकते हैं।

आईटीआई का कोर्स करने पर छात्र सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट नौकरी भी पा सकते हैं। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है। आईटीआई करने से इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिकल, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्लंबर, वेल्डर, फिटर, रिफ्रिजरेशन मैकेनिक या फिर बेकरी और कंफेक्शनरी में दक्षता हासिल कर सकते हैं।

आईटीआई करने के फायदे
आईटीआई करने के बाद आप भारतीय रक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (DRDO), टाउनशिप और बड़े-बड़े रिफाइनरी में नौकरी और रेलवे में नौकरी पा सकते हैं। कई विभागों में समय-समय पर आईटीआई करने वालों की भर्ती निकलती रहती है।

आईटीआई कोर्सेज में फिस 5000 से 50000 रुपये के बीच होता है। अलग-अलग राज्यों में थोड़ा-बहुत फीस में अंतर देखा गया है। प्राइवेट कॉलेजों में फिस महंगी होती है।

दाखिल के लिये दस्तावेज
यूपी में आईटीआई में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को कॉल लेटर की प्रति, अंक पत्रों की प्रमाणित प्रतियां, सभी मूल प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना अनिवार्य है। प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए अभ्यर्थियों को संस्थान के प्रधानाचार्य से संपर्क करना होगा। चयनित अभ्यर्थियों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए प्रवेश की जानकारी दी जाएगी। अगर किसी छात्र को ज्यादा जानकारी चाहिए तो वह अपने नजदीकी आईटीआई केंद्र से संपर्क कर सकता है। साथ ही टोल फ्री नंबरों पर 0522-4150500, 7897992063 संपर्क किया जा सकता है।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top