DFCCIL द्वारा निकाली गई भर्ती पर आवेदन करने की आज लास्ट डेट, जानें नौकरी की अन्य अपडेट

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्लीः डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन (DFCCIL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती जारी की है, जिसमें आवेदन करने की लास्ट डेट आज है। इस भर्ती के लिए DFCCIL ने  642 पोस्ट जारी की है जिसमें जूनियर मैनेजर सहित अन्य पद शामिल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, DFCCIL में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू हो चुकी थी, जो 22 मार्च यानी आज तक है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 1000 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। 

वैकेंसी डिटेल्स और शैक्षिक योग्यता  
DFCCIL ने एमटीएस, एग्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर के पद पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए शैक्षिक योग्यता कुछ इस प्रकार होनी चाहिए। 
एमटीएसः 10वीं पास और मान्यता प्राप्त संस्थान से 1 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट
एग्जीक्यूटिवः तीन वर्ष का इंजीनियरिंग डिप्लोमा 
जूनियर मैनेजरः आईसीडब्लूए, एमबीए, सीए, सीएस, पीजी डिप्लोमा

आयु सीमा 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। 

सैलरी स्ट्रक्चर
1. एमटीएस : 16,000 से लेकर 45,000 रुपए तक प्रतिमाह
2. एग्जीक्यूटिव : 30,000 से लेकर 1,20,000 रुपए तक प्रतिमाह
3. जूनियर मैनेजर : 50,000 से लेकर 1,60,000 रुपए तक प्रतिमाह

चयन प्रक्रिया
जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिवः
इन पदों पर चयन सीबीटी 1 और 2 टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 
एमटीएसः इस पद के लिए उम्मीदवार का चयन सीबीटी 1 व 2 टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, शारीरिक दक्षता परीक्षण और इवैल्यूएशन टेस्ट के आधार पर होगा। 

आवेदन फीस 
जो उम्मीदवार जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव पद के लिए आवेदन कर रहा है उसे 1 हजार रुपए जमा करने होंगे। वहीं, जो एमटीएस पद के लिए अप्लाई कर रहा है उन उम्मीदवारों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन निःशुल्क है। 

कैसे करें आवेदन ?
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट dfccil.com पर जाएं और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद खुद को रजिस्ट्रेर करके मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें और फीस जमा कर दें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top