Home > एडमिशन > Education Loan: डॉक्टर, इंजीनियर बनने की राह में पैसा बन रहा रोड़ा, तो ऐसे मिलेगा एजुकेशन लोन

Education Loan: डॉक्टर, इंजीनियर बनने की राह में पैसा बन रहा रोड़ा, तो ऐसे मिलेगा एजुकेशन लोन

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन की प्रक्रिया

डॉक्टर, इंजीनियर की सपना देखने वाले छात्रों के लिए खुशी की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में एडमिशन शुरू हो चुके हैं। प्रत्येक युवा जीवन में कुछ ना कुछ बनना चाहता है। लेकिन मेडकिल और इंजीनियरिंग कॉलेजों की फीस चुकाना हर एक व्यक्ति के बस की बात नहीं है। ऐसे में हम स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के लिए एजुकेशन लोन की सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर आए हैं। इसके जरिए आप बिना किसी समस्या के आसानी से एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते/सकती हैं।

हायर स्टडी के लिए एजुकेशन लोन लेना है तो किसी संस्थान में कन्फर्म एडमिशन और अच्छा एकेडमिक रिकॉर्ड होना चाहिए। जिस कोर्स में एडमिशन लिया है वह वह जॉब ओरिएंटेड, डॉक्टरोल कोर्स, पीएचडी या डिप्लोमा आदि होना चाहिए। एजुकेशन लोन के कुछ मानदंड इस प्रकार हैं-

  1. आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. एजुकेशन लोन के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से है तो आवेदन उसके माता-पिता की ओर से करना होगा।
  3. आवेदक का अच्छा एकेडमिक रिकॉर्ड होना चाहिए।
  4. किसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लिया होना चाहिए।
  5. आवेदक द्वारा चुना गया कोर्स टेक्निकल/प्रोफेशनल या जॉब ओरिएंटेड होना चाहिए. ज्यादातर बैंक उन्हीं कोर्स को प्राथमिकता देते हैं जिससे छात्रों को रोजगार के लिए तैयार किया जा सके।
  6. आवेदक के पास एक सह आवेदक होना चाहिए। जो माता-पिता, अभिभावक, जीवनसाथी या सास-ससुर (विवाहित उम्मीदवारों के मामले में) हो सकते हैं। सह आवेदक की आय का स्रोत स्थितर होना चाहिए।

एजुकेशन लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
1.पहचान प्रमाण पत्र- पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता पहचान पत्र आदि
2.निवास प्रमाण पत्र (टेलिफोन बिल, बिजली बिल, पानी बिल, पाइप्ल्ड गैस बिल की प्रति आदि में से कोई)
3.आय प्रमाण पत्र
4. वैध भारतीय पासपोर्ट (विदेश में पढ़ाई करनी हो अगर)
5. शैक्षिक रिकॉर्ड
6.प्रवेश परीक्षा के परिणाम जिसके माध्यम से एडमिशन लेना है
7.प्रवेश का प्रमाण
8. स्टडी की लागत का विवरण/व्यय सूची
9. 2 पासपोर्ट साइज फोटो

देश में कई बैंक और इंस्टीट्यूशन एजुकेशन लोन देते हैं। ऐसे में सबसे पहले इन बैंकों और इंस्टीट्यूशन में जाकर या इनकी वेबसाइट पर विजट करके ब्याज दर, लोन चुकाने की शर्तें आदि के बारे में जानकारी जुटाएं। इसमें जो बेस्ट हो उसका चुनाव करें।

एजुकेशन लोन के लिए बैंक या इंस्टीट्यूशन सेलेक्ट करने के बाद अप्लीकेशन फॉर्म भरने का समय है। अप्लीकेशन फॉर्म ऋणदाता की वेबसाइट पर मिल जाएगा. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अनुसार, एजुकेशन लोन के लिए आवेदन विद्या लक्ष्मी पोर्टल www.vidyalakshmi.co.in के माध्यम से आवेदन किए जाने हैं।

बैंक सारी जानकारियां वेरीफाई करने के बाद एजुकेशन लोन अप्रूव कर सकता है। इसमें आवेदक के माता-पिता/अभिभावकों में एक को गारंटर बनाता है। इसमें गारंटर के क्रेडिट स्कोर की भी जांच की जाती है। इसके अलावा आवेदक को एक वचन पत्र देने के साथ आश्वासन पत्र पर हस्ताक्षर भी करने होते हैं। बैंक यह सब लोन निर्धारित अवधि के भीतर चुकाने की गारंटी के तौर पर करता है।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: