यूपी के बस्ती में रोजगार मेला लगने जा रहा है। इस मेले में परिचालकों की भर्ती की जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
बस्ती: जिले में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। आगामी 28 सितंबर को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में एक दिवसीय मेले का आयोजन होने जा रहा है। मेले में परिवहन निगम द्वारा परिचालकों की भर्ती की जाएगी।
कम से कम 2 साल का अनुभव
रोजगार मेले को लेकर सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि रोजगार मेले में परिवहन निगम की भर्ती की जाएगी। परिवहन निगम ने परिचालकों की 25 पदों पर भर्ती का ऐलान कर दिया है। भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 23.6 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार का आठवीं कक्षा पास होना आवश्यक है। उम्मीदवार के पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य है। इस क्षेत्र में उम्मीदवार को कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
परिचालकों को दिये जाएंगे 19500 रुपये
भर्ती होने पर मासिक वेतन के रूप में परिचालकों को 19500 रुपये दिये जाएंगे। रोजगार मेले में चयन प्रक्रिया का आयोजन होगा, जिसमें साक्षात्कार शामिल होगा। इस संबंध में उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वह सभी आवश्यक दस्तावेजज जैसे साथ लेकर आएं, ताकि आवेदन प्रक्रिया में कोई रुकावट न हो।