नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से स्पेशलिस्ट ग्रेड के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म को भरने के बाद निर्धारित पते पर भेजना होगा।
आवेदन तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल से 2 मई 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है।
पदों की संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 558 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 155 पद सीनियर स्पेशलिस्ट ग्रेड-II और 403 पद जूनियर स्पेशलिस्ट ग्रेड-II के लिए आरक्षित हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में एमडी, एमसीएच, डीएम, डीए, एमएससी या डीपीएम जैसी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव भी अनिवार्य है।
आयु सीमा
आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसकी गणना 26 मई 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
ईएसआईसी में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफलाइन है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
• सबसे पहले ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाएं।
• वहां से भर्ती से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
• नोटिफिकेशन में उपलब्ध आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।
• अब आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और उसमें मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करें।
• अब 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट या बैंक चेक बनवाएं (यदि आप शुल्क से छूट प्राप्त श्रेणी में नहीं आते हैं)।
• अब पूरा आवेदन फॉर्म निर्धारित पते पर भेज दें, जो नोटिफिकेशन में उल्लिखित है।