Section-Specific Split Button

ESIC Recruitment: ईएसआईसी में डॉक्टर के पदों पर निकली ढेरों जॉब, बिना परीक्षा होगा चयन

ईएसआईसी में निकली जॉब

नई दिल्ली: मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बना रहे उम्मीदवारों के लिए खुशी का मौका है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किाय जा रहा है।

वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू 15 जुलाई 2025 और 16 जुलाई 2025 को किया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रातः 9 बजे से 11 बजे के बीच रिपोर्टिंग करनी होगी। देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.esic.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
सीनियर रेजिडेंट (ब्रॉड स्पेशलिस्ट) पदों के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित विषय में पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है। वहीं, सीनियर रेजिडेंट (सुपर स्पेशलिस्ट) के लिए एमबीबीएस के साथ-साथ संबंधित सुपर स्पेशियलिटी में पीजी डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है।

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है, जो वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि के अनुसार मानी जाएगी। भारत सरकार के नियमों के अनुसार, ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा, जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 75 रुपये है। वहीं, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है।
ऐसा होगा चयन

ESIC द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन सिर्फ वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, लिखित परीक्षा नहीं होगी। इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता (TA) या मंहगाई भत्ता (DA) नहीं दिया जाएगा।

इंटरव्यू का स्थान
ESIC सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2025 के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 5वीं मंजिल, डीन कार्यालय, ईएसआई-पीजीआईएमएसआर, बसईदारापुर, नई दिल्ली-15 में किया जाएगा। उम्मीदवारों को तय समय पर अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ पहुंचना अनिवार्य है।

भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (www.esic.gov.in) पर विजिट कर सकते हैं।

ईएसआईसी का मतलब कर्मचारी राज्य बीमा निगम है। यह भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत एक वैधानिक निकाय है, जो कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य बीमा लाभ प्रदान करता है। 

Previous Post
Next Post

कैटेगरी