Home > एडमिशन > राजस्थान प्री-डीएलएड एडमिशन के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी

राजस्थान प्री-डीएलएड एडमिशन के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

राजस्थान में प्री डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये काउंसिलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने पहले चरण की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है।

राजस्थान: राजस्थान में प्री डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये काउंसिलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने पहले चरण की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। सीट अलॉटमेंट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट predeledraj2024.in पर जारी की गई है।

यूनिवर्सिटी ने जिन उम्मीदवारों की सीट आवंटित की है वह 11 अगस्त तक वांछित दस्तावेज व शेष 13555 का ऑनलाइन भुगतान कर अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थी 5 अगस्त से 12 अगस्त 2024 के बीच कभी भी संबंधित संस्थान में जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं। अगर कोई अभ्यर्थी 12 अगस्त तक संस्थान में रिपोर्ट नहीं करता है तो उसका प्रवेश रद्द हो जायेगा।

कॉलेज में रिपोर्ट करने जाने पर आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा। ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से दस्तावेजों की सूची जारी की गई है।

  1. कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मूल अंक तालिका एवं सॉफ्टकॉपी।
  2. अभ्यर्थी का नवीन पासपोर्ट साइज फोटो।
  3. हस्तलिखित स्वघोषणा जिसका प्रारूप आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  4. वैध जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/MBC/EWS Etc.) पत्र यदि लागू हो।
  5. मूल निवास प्रमाण पत्र।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: