कोरोना की वैश्विक महामारी और लॉकडाउन के चलते रोजगार का संकट और खतरे में पड़ी नौकरियों को लेकर एक अच्छी खबर है। जानिये, देश में नौकरियों को लेकर यह अच्छी खबर..
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के संकट और लॉकडाऩ के चलते देश में लाखों लोगों के रोजगार और नौकरियों पर संकट के बादल छाये हुए हैं। लेकिन अब इसी मोर्चे पर एक अच्छी खबर है। लॉकडाउन 4.0 में में दी गयी ढील के कारण देश में दो करोड़ लोग अपनी नौकरियों पर वापस लौट आये है। इसका मतलब कि ऐसे लोग आर्थिक मोर्चे पर सुरक्षित हो चुके है।
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआई) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के आंशिक तौर पर खुलने के बाद मई माह में करीब दो करोड़ लोग अपनी नौकरी पर लौट चुके हैं। इससे देश में रोजगार की दर दो फीसदी बढकर 29 फीसदी हो गयी है।
सीएमआई की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण देश में 25 मार्च से शुरू किये गये लॉकडाउन के प्रथम चरण के बाद से लेकर अब तक लगभग 12.20 करोड़ लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं। इनमें से दो करोड़ लोग मई माह में नौकरी पर लौट चुके है।
सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक मई में दर सप्ताह के बाद देश में श्रम भागीदारी दर (एलपीआर) भी बढ़ रही है। 17 मई को समाप्त सप्ताह में एलपीआर 38.8 फीसदी तक पहुंच गया। जिससे पता चलता है कि काफी बड़ी संख्या में वे लोग लॉकडाउन जैसे तकनीकी कारणों से अप्रैल में श्रम बाजार (लैबर मार्केट) को छोड़ चुकी थे, अब वापस लौट रहे है, जो अच्छे संकते हैं।