नई दिल्लीः सरकारी नौकरी की तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया है। AIIMS ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, AIIMS ने 97 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 16 अप्रैल है। उम्मीदवार को आवेदन के समय तीन हजार रुपए की फीस जमा करनी होगी। आइए आपको वैकेंसी की फुल डिटेल्स बताते हैं।
AIIMS ने इन पदों पर निकाली भर्ती
ऋषिकेश के AIIMS अस्पताल ने प्रोफेसर के पद के लिए 29 पोस्ट, एडिशनल प्रोफेसर के पद के लिए 15 पोस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए 26 पोस्ट और एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए 27 पोस्ट जारी की है।
शैक्षिक योग्यता
आवेदन के लिए मेडिकल उम्मीदवारों के पास एमडी और एमएस की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, नॉन मेडिकल उम्मीदवारों के पास मास्टर डिग्री और पीएचडी डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास अनुभव भी होना जरूरी है।
आयु सीमा
किसी भी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 50 वर्ष से 58 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी को अधिक आयु में छूट दी जाएगी।
सैलरी स्ट्रक्चर
- प्रोफेसर के पद पर 1,68,900 से लेकर 2,20,400 रुपए प्रतिमाह
- एडिशनल प्रोफेसर के पद पर 1,48,200 से लेकर 2,11,400 रुपए प्रतिमाह
- असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर 1,01,500 से लेकर 1,67,400 रुपए प्रतिमाह
- एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर 1,38,300 से लेकर 2,09,200 रुपए प्रतिमाह
कैसे करें आवेदन ?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले दिए गए लिंक aiimsrishikesh.edu.in पर जाएं और नौकरी वाले सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद फॉर्म फील करके फीस भुगतान करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। अब फॉर्म सब्मिट कर दें।