नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस के तहत SDM समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी आवेदन तारीख UPPSC ने बढ़ा दी है। अब आप इस पद में 2 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, UPPSC ने पीसीएस की भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू कर दी थी, जिसकी लास्ट डेट 24 मार्च तय हुई थी, जो अब बढ़कर 2 अप्रैल हो गई है। आइए आपको नौकरी से जुड़ी अन्य डिटेल्स के बारे में बताते हैं।
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
आवेदन के लिए कैंडिडेट्स की आयु 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
UPPSC में भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन प्रीलिम्स एग्जाम, रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
आवेदन फीस
UPPSC में भर्ती के लिए सामान्य वर्ग को 125 रुपए, अनुसूचित जाति व जनजाति को 65 रुपए और दिव्यांग को 25 रुपए जमा करने होंगे।
कैसे करें आवेदन ?
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स UPPSC की वेबसाइट पर जाएं और रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म फील करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दे। इसके बाद फॉर्म सब्मिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।