सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले बैंक की नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने हजारों के पद पर वैकेंसी निकाली है। अगर आप भी योग्य उम्मीदवार हैं तो आप भी कर सकते हैं अप्लाई। जानिए आवेदन और नौकरी से जुड़ी पूरी जानकारी
नई दिल्लीः अगर आप भी ग्रेजुएशन पास हैं तो आपके लिए है बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका। IBPS ने सीआरपी क्लर्क भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन कल जारी कर दिया था।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक और अन्य बैंकों में क्लेरिकल कैडर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
आईबीपीएस क्लर्क (CRP Clerk-XI 2022-23) अधिसूचना के अनुसार बैंकों में 5858 क्लर्क पदों के लिए आवेदन आज, 12 जुलाई 2021 से किये जा सकते हैं।
आवेदन की आखिरी तारीख 1 अगस्त 2021 निर्धारित की गयी है। साथ ही, उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क रु.850 रुपये का भी भुगतान आज से लेकर 1 अगस्त के बीच कर लेना होगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा 31 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जानी है।
आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2021 के लिए आईबीपीएस के अप्लीकेशन पोर्टल, ibpsonline.ibps.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
उम्र सीमा: न्यूनतम – 20 वर्ष और अधिकतम – 28 वर्ष। यानी उम्मीदवार का जन्म 20.07.1993 से पहले और 01.07.2001 के बाद नहीं होना चाहिए। एससी और एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।