नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह खबर काफी काम ही है। देश की इस संस्थान में एक विभाग में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है। यहां जानें नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी।
नई दिल्लीः अगर आप ग्रेजुएट पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (ECGC) ने प्रोबेश्नरी ऑफिसर पदों पर कई भर्तियां निकाली हैं।
एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ने प्रोबेश्नरी ऑफिसर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। प्रोबेश्नरी ऑफिसर के कुल 59 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसमें से 25 पद अनारक्षित हैं।
चयनित उम्मीदवारों को 32,795/- रुपये से 62,315/- रुपये के पे-स्केल पर सैलरी मिल सकती है। इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ecgc.in पर जाकर जल्द से जल्दी आवेदन करें।
ऑनलाइन एप्लिकेशन 01 जनवरी 2021 से शुरू होंगे तथा एप्लिकेशन की लास्ट डेट 31 जनवरी 2021 है। ऑनलाइन एग्जाम 14 मार्च को आयोजित किया जाएगा जिसके लिए रिजल्ट 31 मार्च तक जारी होंगे। आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।