नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी विभागों में जारी भर्ती के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है। इस पदों के लिए 10वीं तक के लोग भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। जानिए नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी।
नई दिल्लीः सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन खबर है। ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग में बड़े स्तर पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लोग आवेदन दे सकते हैं।
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग ( Odisha Sub-Ordinate Staff Selection Commission, OSSSC) ने पशुधन निरीक्षक समूह सी के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इसके तहत कुल 565 पदों पर नियुक्तियां होने जा रही है।
ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अगस्त 2021 है।
OSSSC Recruitment 2021: एजुकेशन क्वालिफिकेशन
सबसे पहले तो उम्मीदवार को उड़िया बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए। इसके अलावा उड़िया भाषा के साथ 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। वहीं ओडिशा सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल या शैक्षणिक संस्थान से कक्षा-सातवीं या उससे ऊपर की अंतिम परीक्षा में भाषा विषय के रूप में स्थानीय भाषा उड़िया में उत्तीर्ण होना चाहिए।
ये होगी सैलरी
पे बैंड- 5200- 20200+ ग्रेड पे 2000
प्रति माह सैलरी- 9000 रुपये