जो लोग सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं उन लोगों के लिए अच्छी खबर है। नेताजी सुभाष तकनीकी विश्वविद्यालय में अलग-अलग पदों के लिए सौ से भी अधिक वैकेंसी निकली है। जानिए आवेदन के लिए जरूरी योग्यता और क्या है अप्लाई करने की आखिरी तारीख।
नई दिल्लीः सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हर मुमकिन कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी कुछ के निराशा हाथ लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेहनत के साथ सही मौके का इंतजार भी जरूरी है। अगर सही मौके पर आपने आवेदन नहीं किया तो की गई मेहनत भी बरबाद लगने लगती है। जो लोग सरकारी नौकरी का तलाश कर रहे हैं उनके लिए काम की खबर है।
नेताजी सुभाष तकनीकी विश्वविद्यालय, दिल्ली में ग्रुप बी और ग्रुप सी मंत्रालयी/तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है।
भर्ती सूचना के अनुसार लोवर और अपर डिविजन क्लर्क, जूनियर स्टेनो, लाइब्रेरी असिस्टेंट, जूनियर मेकेनिक, हेड क्लर्क, सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट स्टोर कीपर, जूनियर प्रोग्रामर और टेक्निकल असिस्टेंट पदों की कुल 126 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।
इच्छुक उम्मीदवार एनएसयूटी, दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट, nsut.ac.in पर जाकर 31 जुलाई 2021 से पहले आवेदन करें। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है।