Section-Specific Split Button

GPSC Civil Service Prelims Result 2021: गुजरात लोक सेवा ने सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स का रिजल्‍ट किया जारी, इस तरह करें चेक

गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने सिविल सेवा प्रीलिम्‍स परीक्षा 2021 का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। जानें आप कहां से कर सकते हैं अपना रिजल्ट डाउनलोड।

नई दिल्‍लीः गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने सिविल सेवा प्रीलिम्‍स परीक्षा 2021 का रिजल्‍ट जारी कर दिया है।

जिन उम्‍मीदवारों ने इसकी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे GPSC की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। जारी रिजल्‍ट में उन उम्‍मीदवारों के रोल नंबर दर्ज हैं जो मेन एग्‍जाम में शामिल होने के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं।

बता दें कि जीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 21 मार्च 2021 को हुई थी। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अहमदाबाद/गांधीनगर केंद्र में 19, 21 और 23 जुलाई, 2021 को मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना आवश्यक है।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी