आईबीपीएस ने पीओ के 4455 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदन 1 अगस्त 2024 से शुरू हो गये हैं। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये ये रिपोर्ट
नई दिल्ली: बैंक में नौकरी पाने वाले लोगों के लिये बेहतरीन मौका है। आईबीपीएस ने पीओ के 4455 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ये पद प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनीज के हैं। इसके लिए आवेदन 1 अगस्त 2024 से शुरू हो गये हैं।
आईबीपीएस पीओ के इन पदों पर आवेदन आज यानी 1 अगस्त से शुरू हो रहे हैं। इसके आवेदन की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2024 है। साथ ही आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तारीख 5 सितंबर 2024 है। वहीं ऑनलाइन फीस भी 1 से 21 अगस्त के बीच जमा की जा सकेगी।
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे। आवेदन के लिये आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in. पर जाना होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया होना अनिवार्य है। 20 से 30 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन प्रीलिम्स अक्टूबर महीने में और मेन्स नवंबर महीने में आयोजित होगा। वहीं इसका रिजल्ट दिसंबर 2024 या जनवरी 2025 में रिलीज किया जाएगा। इंटरव्यू जनवरी/फरवरी 2025 में हो सकते हैं और रिजल्ट अप्रैल 2025 में रिलीज किया जा सकता है।
आवेदन शुल्क कितना देना होगा
अप्लाई करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को 850 रुपये शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 175 रुपये देने होंगे। इन पदों पर कैंडिडेट का सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा पास करने के बाद होगा।
आपको बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया में 885 पद, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 2000 पद, कैनरा बैंक में 750 पद, इंडियन ओवरसीज बैंक में 260 पद, पंजाब नेशनल बैंक में 200 पद, पंजाब एंड सिंड बैंक में 360 पदों की वैकेंसी है। सेलेक्शन हरोने के बाद बेसिक पे 36,000 रुपये होगी। इसमें बाकी एउंस मिलाकर और कटौती करने के बाद कैंडिडे्टस को महीने के करीब 52 हजार रुपये इन हैंड सैलरी मिलेगी।