IBPS द्वारा देश भर के विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में समान भर्ती प्रक्रिया के 13वें संस्करण (RRBs CRP XIII) के अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल 1 के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों (IBPS RRB Clerk PO Results 2024) की घोषणा अगस्त/सितंबर में की जानी है।
नई दिल्ली: IBPS RRB XIII के अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 प्रीलिम्स में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा देश भर के विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में समान भर्ती प्रक्रिया के 13वें संस्करण CRP XIII के अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल 1 के विज्ञापित पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) के नतीजों (IBPS RRB Clerk, PO Results 2024) की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
संस्थान द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों (IBPS RRB Clerk PO Prelims Results 2024) की घोषणा किए जाने की निश्चित तारीख का एलान नहीं किया गया है, लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे अगस्त या सितंबर में घोषित किए जाएंगे। ऐसे में संभावना है कि आज यानी शुक्रवार, 30 अगस्त को प्रीलिम्स के नतीजे जारी किए जा सकते हैं।
ऐसे देखें परिणाम
IBPS द्वारा ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल 1 की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों (IBPS RRB Prelims Results 2024) के अंतर्गत ऐसे उम्मीदवारों के रोल नंबरों की सूची जारी की जाएगी, जिन्हें पहले चरण की परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। उम्मीदवारों को इस सूची में अपना रोल नंबर चेक करने के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर विजिट करना होगा और फिर RRBs CRP XIII सेक्शन में जाना होगा, जहां परिणाम लिंक एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक से उम्मीदवार अपना सूची में रोल नंबर सर्च कर सकेंगे।