नई दिल्ली: आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) के पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से IDBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट (www.idbibank.in) पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।
पदों की संख्या
बैंक ने 650 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है।
आवेदन तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक पूर्ण की जाएगी।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन टेस्ट 6 अप्रैल 2025 (संभावित) को आयोजित किया जायेगा।
पात्रता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 मार्च 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए पहले ऑनलाइन टेस्ट में भाग लेना होगा। ऑनलाइन टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू प्रॉसेस में भाग लेना होगा। दोनों ही चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी और रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा।