IFFCO Vacancy: इफको में कृषि स्नातक के लिए जॉब ही जॉब, तुरंत करें आवेदन

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्ली: कृषि की पढ़ाई का चुके युवाओं के लिए ये काम की खबर है। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) की ओर से एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से (agt.iffco.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि 
फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 तय की गई है। 

आयु सीमा

इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 1 मार्च 2025 को ध्यान में रखते हुए 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

शैक्षणिक योग्यता
इफको में ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 4 वर्षीय बी.एससी (एग्रीकल्चर) डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, सामान्य और ओबीसी (OBC) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 55% अंक निर्धारित किए गए हैं। केवल 2022 या उसके बाद स्नातक करने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इफको (IFFCO) ने अभी तक वैकेंसी की पूरी डिटेल्स जारी नहीं की हैं। उम्मीदवारों को भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए इफको की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है। 

कैसे करें अप्लाई
•    इस भर्ती में आवेदन के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर (agt.iffco.in) विजिट करें।
•    वेबसाइट के होम पेज पर पहले क्लिक हियर टू रजिस्टर पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
•    रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी क्लिक हियर टू लॉग इन पर क्लिक करके अभ्यर्थी फॉर्म को पूरा कर लें।
•    अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top