नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) ने नॉन-टीचिंग स्टॉफ के पदों पर भर्ती (Recruitment) निकाली है। इन पदों (Post) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Candidate) ऑफिशियल वेबसाइट (iiserb.ac.in) पर जाकर आवेदन (Apply) कर सकते हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भोपाल (IISER), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित संस्थान है। जिसमें इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ग्रुप A, B और C के ढेरों पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत 31 पदों को भरा जाएगा।
आवेदन की तिथि
उम्मीदवार 18 अक्टूबर 2024 से 11 नवंबर शाम 4।30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
नॉन-टीचिंग स्टॉफ यानी डिप्टी रजिस्ट्रार, डिप्टी लाइब्रेरियन, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिविल/इलेक्ट्रिकल, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, स्पोटर्स ऑफिसर, जूनियर असिस्टेंट और लैब असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है।
आवेदन शुल्क
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा।
आयु सीमा
भोपाल इंस्टीट्यूट की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष से 50 वर्ष पदानुसार निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 11 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
शॉर्टलिस्टिंग अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग टेस्ट/स्किल टेस्ट/लिखित परीक्षा/कंप्यूटर टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
1. नॉन-टीचिंग स्टॉफ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ साइंसेज एजुकेशन एंड रिसर्च की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2. इसके बाद होमपेज पर संबंधित रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने अप्लाई लिंक खुलकर आ जाएंगे।
3. अभ्यर्थी निर्धारित प्रारुप फॉर्म में आवेदन पत्र भरे जाएंगे। फीस का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले एक बार फॉर्म को क्रास चेक कर लें।
4. इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।