Section-Specific Split Button

India Post GDS Result 2024: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती मेरिट लिस्ट जल्द हो सकती है जारी, इस तरीके से चेक कर सकेंगे राज्यवार रिजल्ट

इंडिया पोस्ट की ओर से ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 के लिए सेलेक्शन मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी की जा सकती है। मेरिट लिस्ट जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

नई दिल्ली: भारतीय डाक विभाग की ओर से देशभर में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 44,228 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से 5 अगस्त 2024 तक पूरी की गई थी। आवेदन प्रॉसेस खत्म होने के बाद 6 से 8 अगस्त तक अभ्यर्थियों को फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया गया था। एप्लीकेशन प्रॉसेस खत्म होने के बाद अब उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया पोस्ट की ओर से पहली मेरिट लिस्ट कभी भी जारी की जा सकती है।

कहां और कैसे प्राप्त कर सकेंगे रिजल्ट

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए पहली सेलेक्शन मेरिट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध करवाई जाएगी। जिन भी उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज होगा उनको रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा।

राज्यवार इस तरीके से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

• इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट जारी होते ही आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
• वेबसाइट के होम पेज पर आपको अपने राज्य का चुनाव करना होगा।
• अब उस वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
• इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे।

मेरिट लिस्ट में जगह प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। दस्तावेज सत्यापन में सफल अभ्यर्थियों को ही रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। दस्तावेज सत्यापन के लिए डेट की घोषणा रिजल्ट जारी होने के साथ या उसके कुछ दिन बाद की जाएगी। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी