नई दिल्ली: इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) में नौकरी (Govt Jobs) पाने उम्मीदवारों के लिए बढ़िया अवसर है। इसके लिए कोस्ट गार्ड ने पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
पदों की संख्या
कोस्ट गार्ड के इस भर्ती के माध्यम से कुल 38 पदों पर बहाली की जाने वाली है
आवेदन तिथि
14 सितंबर से जारी
आयु सीमा
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो कोई भी कोस्ट गार्ड के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष होनी चाहिए।
इन पदों पर होगी भर्तिया
सीनियर सिविलयन स्टाफ ऑफिसर (लॉजिस्टिक्स)- 3 पद
सिविलियन स्टाफ ऑफिसर (लॉजिस्टिक्स)- 12 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (राजभाषा)- 3 पद
सेक्शन ऑफिसर-7 पद
सिविलियन गजटेड ऑफिसर (लॉजिस्टिक्स)- 8 पद
स्टोर के फोरमैन- 2 पद
स्टोर कीपर ग्रेड- I- 3 पद
कुल पदों की संख्या- 38
ऐसे करें आवेदन
1. आवेदन हेतु सबसे पहले उम्मीदवारों को जॉइन इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindiancoastguard.cdac.in/ पर जाना होगा।
2. पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर पहुंचने के बाद “न्यूज़ एवं अनाउंसमेंट” सेक्शन पर जाना पड़ेगा।
3. अब इस सेक्शन में भर्ती के लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा, मौजूदा लिंक पर क्लिक करें।
4. क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फार्म ओपन होगा, इसमें मांगी गई सारी डिटेल सही से दर्ज करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
5. पंजीकरण हो जाने के पास लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, इसके माध्यम से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
6. लॉगिन कर लेने के बाद उम्मीदवारों को भर्ती का आवेदन फार्म भरकर संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज एवं फोटो को ऑनलाइन अपलोड करें।
7. इसके बाद उम्मीदवार भुगतान पेज पर पहुंच जाएंगे, इस पेज में आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन पत्र को सबमिट करें।