कोरोना के कारण चीन से भारत आए भारतीय छात्रों को अभी कुछ समय का और इंतजार करना पड़ेगा। चीनी विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने वाले भारतीय छात्रों को वापस जाने की अनुमति फिलहाल नहीं दी जा रही है।
नई दिल्लीः चीन लौटकर अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए अभी भारतीय छात्रों को और इंतजार करना होगा। फिलहाल इन छात्रों को अभी वापस जानें की अनुमती नहीं दी गई है।
चीन में भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर छात्रों को सूचित किया के चीनी अधिकारियों ने उनके सख्त महामारी नियंत्रण उपायों का हवाला देते हुए भारत और चीन के बीच किसी भी चार्टर्ड उड़ानों के संचालन की अनुमति से इनकार कर दिया है।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया – यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस स्थिति का कोई पॉजिटिव विकास नहीं हुआ है। COVID-19 मामलों में दोबारा तेजी आने के बाद अब चीन ने फिर से यात्रा और दूसरे देशों से चीन आने के नियमों को और सख्त कर दिया है।