Section-Specific Split Button

ISRO VSSC Jobs: इसरो में टेक्नीशियन सहित कई पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

इसरों में कई पदों पर जॉब के अवसर (इमेज सोर्स -इंटरनेट)

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) ने टेक्नीशियन समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित तिथि से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जून से 16 जून 2025 तक चलेगी।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत तकनीशियन सहित कुल 64 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता
इसरो वीएसएससी में निकली इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। टेक्नीशियन-बी और ड्राफ्ट्समैन-बी पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) डिग्री होनी चाहिए। वहीं फार्मासिस्ट-ए पद के लिए संबंधित क्षेत्र में डी फार्मा (D.Pharm) डिग्री आवश्यक है।

आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष तथा ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की आयु में छूट मिलेगी।

ऐसे होगा चयन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में रिटन टेस्ट (लिखित परीक्षा) आयोजित की जाएगी। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट (कौशल परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vssc.gov.in पर जाएं।
• NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें (यदि पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं)।
• “Apply Now” बटन पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण भरें।
• मांगे गए दस्तावेज (डॉक्यूमेंट्स) स्कैन कर अपलोड करें।
• निर्धारित शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
• फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी