नई दिल्ली: इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) फोर्स में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। आईटीबीपी ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल जीडी पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आईटीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट (recruitment.itbpolice.nic.in) पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न खेलों के तहत कुल 133 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से 70 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए एवं 63 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।
आवेदन तिथि
भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 4 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तय की गई है।
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10th) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित खेल में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त किया हो/ प्रतिनिधित्व किया हो।
आयु सीमा
इन सबके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 3 अप्रैल 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। योग्यता की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया के लिए सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जो नोटिफिकेशन में दी गई योग्यता को पूरा करते हैं। चयन डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
• आईटीबीपी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
• वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
• इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करके अन्य जानकारी भरकर फॉर्म को पूरा कर लेना है।
• अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।