Section-Specific Split Button

ITBP Recruitment: ITBP में कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली: आईटीबीपी में शामिल होकर देश सेवा करने वाले युवकों के लिए अच्छी खबर है। इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर फार्म भर सकते हैं।
पद का नाम – कॉन्स्टेबल ड्राइवर
पदों की संख्या
इस भर्ती के जारी कुल 545 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन तिथि
अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2024 से शुरू की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 6 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास भारी वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना आवश्यक है।
आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पीईटी/ पीएसटी, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ड्राइविंग टेस्ट एवं मेडिकल एग्जामिनेशन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को ही अंतिम/ फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी। मैरिट लिस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी