आईटीबीपी ने कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 2 सितंबर 2024 से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2024 होगी।
नई दिल्ली: आईटीबीपी ने कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिये नोटिस प्रकाशित किया है। हालांकि इसका रजिस्ट्रेशन शुरू होने में अभी वक्त है। जो कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वह एप्लीकेशन लिंक खुलने के बाद बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं।
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस की रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कॉन्स्टेबल के कुल 819 पदों पर भर्ती होगी। यह सारे पद कुक, वेटर कैरियर, वेटर के हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 2 सितंबर 2024 से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2024 होगी।
ऑनलाइन होगा आवेदन
इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है। सबसे पहले कैंडिडेट्स को आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। यहां से वैकेंसी की डिटेल और आगे के अपडेट की जानकारी भी मिल सकेगी।
18 से 25 साल तक के कैंडिडेट करें एप्लाई
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो। साथ ही उसने फूड प्रोडक्शन या किचन में एनएसएफक्यू लेवल – 1 का डिप्लोमा लिया हो। 18 से 25 साल तक के कैंडिडेट इन पदों अप्लाई कर सकते हैं। इसमें कुल 819 पद हैं। पुरुष कैंडिडेट्स के लिए 697 पद हैं और महिला कैंडिडेट्स के लिए 122 पद हैं।
कई लेवल करने होंगे पास
सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को कई लेवल की परीक्षा देनी होगी। इसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन जैसे कई राउंड शामिल हैं। एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा और सभी चरण पास करने वाले का चयन ही अंतिम होगा।
इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा। ये शुल्क यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है। एससी, एसटी, ईएसएम और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है। सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक की सैलरी मिलेगी।