Section-Specific Split Button

JSSC Teacher Recruitment: झारखंड में शिक्षक के पदों पर कई मौके, ऐसे करें अप्लाई

झारखंड में शिक्षक के पदों पर नौकरी का मौका

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) आज से सेकेंडरी टीचर के 1,373 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने वाला है। इस भर्ती को पहले तकनीकी कारणों से अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था, लेकिन नए कार्यक्रम के अनुसार, पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हो रहा है। इच्छुक उम्मीदवार 27 जून से 27 जुलाई 2025 (मध्य रात्रि) तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (jssc.jharkhand.gov.in.) पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1,373 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन तिथि
इच्छुक उम्मीदवार 27 जून से 27 जुलाई 2025 (मध्य रात्रि) तक आवेदन कर सकते हैं। फार्म में संशोधन की तिथि 2 अगस्त से 4 अगस्त के बीच में है।

इन विषयों के लिए की जाएगी भर्ती

यह भर्ती पारंपरिक विषयों के साथ-साथ कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस जैसे आधुनिक विषयों के लिए की जाएगी।

इतना मिलेगा वेतन
यह भर्ती पारंपरिक विषयों के साथ-साथ कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस जैसे आधुनिक विषयों के लिए की जाएगी। उम्मीदवारों को हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल-6 के अनुसार 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये वेतन दिया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता
आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से राज्य के सरकारी विद्यालयों में माध्यमिक (Class 9th-12th) स्तर पर पढ़ाये जाने वाले विषयों में से संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित पोस्ट ग्रेजुएट तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड/बी.ए.एड./बी.एससी.एड. डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयुसीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयुसीमा श्रेणीवार निम्न प्रकार है:
अनारक्षित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 40 वर्ष
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची-2 (पुरूष) – 42 वर्ष
महिला (जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, बीसी)- 43 वर्ष
अनुसूचित जाति (पुरूष एवं महिला)- 45 वर्ष
अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)- 45 वर्ष
आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2025 के हिसाब से की जाएगी।
पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में जरूर चेक करें।

ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं।

2. होमपेज पर दिए गए ‘Latest Updates’ सेक्शन में जाएं।

वहां ‘JSSC Senior Teacher Recruitment 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
3. फिर मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।

4. रजिस्ट्रेशन के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डाक्यूमेंट्सअपलोड करें।

5. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें और आवेदन का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी