नई दिल्ली: अगर आप मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट (www.kgmu.org) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
भर्ती अभियान में कुल 733 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आवेदन तिथि
इन पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 14 मई, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी 07 मई, 2025 तक फीस का भुगतान कर सकते हैं।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसमें कोई इंटरव्यू नहीं होगा। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसकी अवधि 2 घंटे निर्धारित है। परीक्षा में 60 अंक संबंधित विषय से होंगे, जबकि सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, गणित और रीजनिंग से जुड़े 10-10 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें ध्यान देने की बात यह नेगेटिव मार्किंग के तहत प्रत्येक गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक की कटौती की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
1: सबसे पहले किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की आधिकारिक वेबसाइट www.kgmu.org पर जाएं।
2: अब होमपेज पर “जॉब Opportunities पर जाएं।
3: यहां “Nursing Officer Recruitment 2025” से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
4: “Apply Online” बटन पर क्लिक करें और नया पेज खुलने पर अपनी जानकारी भरनी शुरू करें।
4: मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि ध्यान से भरें।
5: आवश्यक दस्तावेज जैसे- फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र सहित अन्य मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
6: आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम
7: सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
8: आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए संभालकर रखें।