Home > एडमिशन > Delhi University: जानिए डीयू में कब शुरू होगी दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया

Delhi University: जानिए डीयू में कब शुरू होगी दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

डीयू में एडमिशन प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अब तक यहां 46 हजार कैंडिडेट्स का प्रवेश फाइनल हो गया है। जानिये अब डीयू में दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया कब शुरू होगी।

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज (Under Graduate Courses) में दाखिले की प्रक्रिया जोरों से चल रही है। विश्वविद्यालय (University) ने पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए लिस्ट जारी कर दी थी। अब तक 46 हजार कैंडिडेट्स का प्रवेश फाइनल हो गया है।

डीयू यूजी दाखिले के पहले राउंड के तहत 27613 कैंडिडेट्स ने अपग्रेड का विकल्प चुना है। वहीं 11244 छात्रों ने ‘फ्रिज’ का विकल्प चुना है। फ्रिज का मतलब है कि जो कोर्स और कॉलेज का कॉबिनेशन दिया गया है, उस पर विचार किया जाना बाकी है और अंतिम फैसला इसके बाद ही होगा।

आज 21 अगस्त को ऑनलाइन फीस जमा की जा सकेगी
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) द्वारा दिये गये सीट्स को 83678 छात्रों ने स्वीकार कर लिया है, जिसका मतलब है कि जो सीट्स इन्हें दी गई, उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया है। पहले राउंड में यूनिवर्सिटी ने 19,378 कैंडिडेट्स को सीट्स ऑफर की थी। इनमें से 46, 171 छात्रों ने एडमिशन पर अपनी मुहर लगा दी और फीस भी जमा कर दी है। आज यानी 21 अगस्त को ऑनलाइन फीस जमा की जा सकती है।

कब खुलेगा कोर्स कांबिनेशन का प्रिफरेंस चेंज करने का विकल्प
आज पहले राउंड की काउंसलिंग के लिये फीस जमा होने के बाद बाकी बची सीट्स पर दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए एडमिशन प्रक्रिया (Admission Process) शुरू होगी। 22 अगस्त को शाम 5 बजे से कॉलेज और कोर्स कांबिनेशन का प्रिफरेंस चेंज करने का विकल्प खुलेगा। ये विंडो 23 अगस्त को शाम 4.59 बजे तक खुलेगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय में सीयूईटी यूजी स्कोर (CUET UG Score) के आधार पर दाखिला मिलता है। यूजी एडमिशन (UG Admisssion) के लिए इस बार 2.45 लाख छात्रों ने आवेदन किये थे। यहां एडमिशन पाना लाखों युवाओं का सपना होता है। देश-विदेश से छात्र डीयू में पढ़ने का सपना देख दिल्ली आते हैं। साथ ही यहां से पढ़ अपने सपनों को साकार करते हैं।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: