LHMC ने इस पद पर जारी की वैकेंसी, आवेदन करने की अंतिम तारीख कल, जानें जॉब की फुल डिटेल्स

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्लीः लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) ने सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए LHMC ने 273 पदें जारी की हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी हो चुकी है, जिसकी लास्ट कल यानी 20 मार्च है। इच्छुक उम्मीदवार LHMC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द आवेद करें। 

शैक्षिक योग्यता
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस, बीडीएस, एमडी, एमएस, पोस्ट ग्रेजुएसन, डीएनबी और एमडीएस की डिग्री होनी चाहिए। 

आयु सीमा 
भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, एससी/एसटी को 5 वर्ष, पीडब्ल्यूडी के सामान्य को 10 वर्ष, पीडब्ल्यूडी के ओबीसी को 13 वर्ष और पीडब्ल्यूडी के एससी/एसटी को 15 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया
इस पद के लिए उम्मीदवार का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू की डेट 3-4-7 अप्रैल 2025 रखी गई है। 

सैलरी स्ट्रक्चर
जो उम्मीदवार इस पद के लिए चुना जाता है उसे 67,700 रुपए से लेकर 2.08,700 रुपए के बीच में हर महीने सैलरी दी जाएगी। 

कैसे करें आवेदन ?
अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट lhmc-hosp.gov.in पर जाएं और अप्लाई सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें और डिटेल्स फील करें। मांग गए दस्तावेज अपलोड करें और इसे निदेशक, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, शहीद भगत सिंह मार्ग, नई दिल्ली – 110001 वाले पते पर भेज दें। 

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top