नई दिल्ली: राजस्थान विश्वविद्यालय स्वास्थ्य विज्ञान (RUHS) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू हो गई है। लगभग तीन साल बाद इन पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। यह भर्ती पहले सितंबर 2024 में आई थी, लेकिन इसे रोका गया और बाद में पदों की संख्या में वृद्धि की गई। इच्छुक आवेदक (www.ruhsraj.org) पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत मेडिकल ऑफिसर के कुल 1480 पदों को भरा जाएगा।
आवेदन तिथि
भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2025 है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 22 से 45 के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
पात्रता मानदंड
आरयूएचएस मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास एम.बी.बी.एस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, राजस्थान मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का व्यवहारिक ज्ञान एंव राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना भी जरूरी है। अधिक जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
• सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (ruhsraj.org) पर जाएं।
• इसके बाद ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करके आवेदन करें।
• अब सभी मांगी गई जानकारी दर्ज करके आवेदन फॉर्म भरें।
• इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें।
• अंत में आवेदन पत्र सबमिट करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें।