एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड में 12वीं की कक्षा में 7 लाख 33 हज़ार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इच्छुक छात्र इस रिपोर्ट के जरिये अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
भोपाल: मध्यप्रदेश बोर्ड ने आज 12वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड में 12वीं की कक्षा में 7 लाख 33 हज़ार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। कोरोना महामारी के कारण इस बार अन्य बोर्ड की ही तरह एमपी में भी परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया। इस कारण बोर्ड की ओर से सभी छात्रों को पास कर दिया गया है।
इस साल 12वीं बोर्ड के कुल 7 लाख 33 हज़ार छात्रों में से 52 फीसदी विद्यार्थी फर्स्ट डिविजन में पास हुए हैं जबकि 40 फीसदी सेकेंड डिविजन और 7 फीसदी छात्र-छात्राएं थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।
इस बार 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर ही 12वीं का रिजल्ट तैयार किया गया है। कोरोना के चलते फैसला किया गया था कि जिस छात्र ने चाहे वह प्राइवेट हो या रेगुलर फॉर्म भरा है, उसे फेल नहीं किया जाएगा। लेकिन बोर्ड टॉपर या मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा।
मध्य बोर्ड 12वीं बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है। इच्छुक छात्र मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE ) की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि असंतुष्ट छात्रों के लिए परीक्षा सितंबर में होगी। 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। एक विषय या सभी विषयों में छात्र शामिल हो सकते हैं।