Section-Specific Split Button

MPESB ने Group-4 में भर्ती के लिए वैकेंसी की जारी, यहां पढ़ें नौकरी की अन्य डिटेल्स

नई दिल्लीः मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने ग्रुप-4 के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया दो दिन पहले यानी 3 मार्च से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के मुताबिक, MPESB ने स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है और इस भर्ती के लिए MPESB ने 966 पद जारी किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 मार्च 2025 है और रिटन एग्जाम की तारीख 3 मई रखी है। आइए फिर आपको नौकरी से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में बताते हैं।

शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास, एक साल का कंप्यूटर डिप्योमा या CPCT परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा हिंदी टाइपिंग में उम्मीदवार की स्पीड 20 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए। वहीं, स्टेनोग्राफर की स्पीड 100 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा
आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।

क्या होगी चयनित प्रक्रिया ?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, स्टेनोग्राफी टेस्ट और दस्तावेज सत्यपान के आधार पर किया जाएगा। जो इन तीनों परीक्षा में पास हो जाता है उसका चयन किसी एक पद के लिए हो जाएगा।

कितनी मिलेगी सैलरी ?
हर एक उम्मीदवार के मन में यह सवाल होता है कि नौकरी में हमें कितनी सैलरी मिलेगी। तो बता दें कि MPESB ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

आवेदन करने की फीस
अगर आप इस पद के लिए इच्छुक हैं तो आपको आवेदन करने के लिए कुछ फीस जमा करनी होगी। जनरल और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 560 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी और ओबीसी वालों को 310 रुपए चार्ज करना होगा।

कैसे करें आवेदन ?
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं और ऑनलाइट अप्लाई वाले लिंक को ओपन करें। इसके बाद अपने आपको रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म फील करें। इन सब के बाद फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें। इसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास जरूर रख लें।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी