Nabard Recruitment 2024: नाबार्ड में ग्रुप-सी के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (Nabard) ने ग्रुप-सी ऑफिस अटेंडेंट (Office Attendant) के पदों (Post) के लिए भर्ती (Recruitment) का नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार (Candidate) आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन (Apply) कर सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बता दें कि इस पद के लिए आवेदन का लिंक 2 अक्टूबर को सक्रिय होगा।

पदों की संख्या
नाबार्ड द्वारा 108 ऑफिस अटेंडेंट के पदों को इस भर्ती प्रक्रिया में भरा जाएगा।
आवेदन की तिथि
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 अक्तूबर से 21 अक्टूबर 2024 तक रहेगी।
शैक्षिक योग्यता
नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
नाबार्ड के ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए श्रेणीवार अलग-अलग आवेदन शुल्क जमा करना होगा। उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए अपना भुगतान कर सकेंगे।
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 450 रुपये
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति- 50 रुपये
ऐसे करें आवेदन

  1. www.nabard.org पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर Nabarad Office Attendant Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना पंजीकरण करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
  4. इसके बाद आवेदन फॉर्म पूरा भरें।
  5. यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  6. अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  7. आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
  8. भविष्य में संदर्भों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की एक छायाप्रति निकाल कर रख लें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top