Section-Specific Split Button

NCL Jobs: एनसीएल ने ITI डिप्लोमा धारियों के लिए खोला नौकरियों का पिटारा

नई दिल्ली: प्रमुख कोल माइनिंग कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) ने तकनीशियन पदों पर भर्ती शुरू की है। इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (nclcil.in) पर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि
इच्छुक उम्मीदवार 17 अप्रैल से 10 मई 2025 तक आवेदन कर सकते है।

इन पदों पर होगी भर्तियां
भर्ती विभिन्न तकनीकी पदों के लिए है, जिसमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर और अन्य संबंधित तकनीशियन पद शामिल हैं।
पदों की संख्या
इस तकनीशियन भर्ती अभियान में कुल 200 पदों को भरा जाएगा। जिसमें तकनीशियन फिटर ट्रेनी कैटेगरी III के 95 पद, तकनीशियन इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षु श्रेणी III के 95 पद और तकनीशियन वेल्डर प्रशिक्षु कैटेगरी III के 10 पद शामिल हैं।
पात्रता मानदंड
उम्मीदवार ने भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा उत्तीर्ण की हो, संबंधित ट्रेड या शाखा में आईटीआई का 2 वर्षीय कोर्स सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो और साथ ही 1 वर्ष का प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।
ये सभी पद तकनीकी योग्यता रखने वाले योग्य अभ्यर्थियों के लिए एक बेहतरीन अवसर हैं।

ऐसे करें आवेदन
• सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nclcil.in पर विजिट करें।
• होमपेज पर “Recruitment” या “Career” टैब पर क्लिक करें।
• नए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी भरें।
• रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
• व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी योग्यता, अनुभव आदि दर्ज करें।
• पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, 10वीं/आईटीआई प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
• आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र को सबमिट करें।
• भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी