Home > एडमिशन > NEET PG Admit Card 2024: नीट पीजी की परीक्षा 11 अगस्त को निश्चत, जानिए कब मिलेगें एडमिट कार्ड

NEET PG Admit Card 2024: नीट पीजी की परीक्षा 11 अगस्त को निश्चत, जानिए कब मिलेगें एडमिट कार्ड

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नीट पीजी की परीक्षा 11 अगस्त को निश्चत

नई दिल्ली: MBBS करने के बाद स्टूडेंट्स मेडिकल की किसी फील्ड में स्पेशलाइजेशन करते हैं. इसके लिए नीट पीजी यानी नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट-ग्रेजुएट परीक्षा देना जरूरी होता है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज यानी NBEMS इस परीक्षा का आयोजन करता है। 11 अगस्त को देशभर में नीट पीजी परीक्षा आयोजित की जाएगी। नीट पीजी परीक्षा 2024 के एडमिट 8 अगस्त को जारी कर दिए जाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परीक्षा देश भर के 185 शहरों में आयोजित की जाएगी
जानकारी के अनुसार 23 अगस्त को होने वाली नेशनल नीट पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड 8 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट nbe।edu।in पर जारी कर दिया जाएगा।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 11 अगस्त को होने वाली परीक्षा पहले 23 जून को होनी थी लेकिन नीट यूजी (NEET-UG) को लेकर चल रहे विवादों के चलते परीक्षा की पारदर्शिता और सही ढंग से परीक्षा आयोजन कराने के क्रम में परीक्षा तिथि को स्थगित कर दिया गया था।
ऐसे करें सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड-

स्टेप-1- NBEMS का आधिकारिक वेबसाइट nbe।edu।in पर जाएं।
2- दिए गए NEET PG 2024 लिंक पर क्लिक करें और अपना आईडी पासवर्ड डालें।
3- डैशबोर्ड पर दिए गए “Admit Card” या “Download Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
4- अगली स्क्रीन पर आप अपना एडमिट कार्ड देख सकेंगे।
5- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट संभाल कर रखें।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें: