NEET SS 2021 : जानिए कब होगी नीट एसएस परीक्षा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा सुपर स्पेशलिटी 2021 की डेट्स जारी कर दी हैं। यहां जानिए पूरा शेड्यूल।

नई दिल्लीः नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने NEET SS की तारीखों की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा सुपर स्पेशियलिटी डीएम / एमसीएच पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में आयोजित की जाती है।

नीट एसएस परीक्षा का आयोजन विभिन्न ग्रुप्स के लिए 13 नवंबर और 14 नवंबर को किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर 14 सितंबर से शुरू होगी।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2021 है। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन विंडो 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक खुली रहेगी। बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी करेगा।

परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। सुबह की शिफ्ट की परीक्षा 9 बजे से 11.30 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से साढ़े 4 बजे तक होगी। 14 नवंबर को केवल एक शिफ्ट ( 3 बजे से 5.30 बजे तक ) में परीक्षा होगी।

मित्रों के साथ पोस्ट शेयर करें:

Back To Top