नई दिल्लीः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसरो ने वैज्ञानिक और इंजीनियर समेत अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसरो में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, इसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अप्रैल है। इच्छुक उम्मीदवार शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
इसरो ने चार पदों पर वैकेंसी निकाली है जो कुछ इस प्रकार है-
असिस्टेंट में 2 पद
लाइट व्हीकल ड्राइवर में 5 पद
फायरमैन में 3 पद
हेवी व्हीकल ड्राइवर में 5 पद
कुक में एक पद
शैक्षिक योग्यता
- असिस्टेंट पद के लिएः इस पद के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता किसी भी विषय पर ग्रेजुएशन की होनी चाहिए। इसके अलावा हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।
- ड्राइवर पद के लिएः इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीवार 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और 5 साल का अनुभव भी।
- फायरमैन व कुक पद के लिएः इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार SSLC/SSC योग्य होना चाहिए।
आयु सीमा
इसरो के सभी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इसरो उम्मीदवार का चयन रिटन एग्जाम, स्किल टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर करेगा। वहीं, फायमैन पद के लिए PET टेस्ट होगा।
सैलरी स्ट्रक्चर
चयनित उम्मीदवारों को अभ्यार्थी पद के अनुसार, 19 हजार से लेकर 81 हजार रुपए तक मिलेगा।