नई दिल्ली: नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ आयुर्वेद संस्थान (NIA) जयपुर ने रजिस्ट्रार, अकाउंट्स ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट (https://www.nia.nic.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन तिथि
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर, 2024 है।
पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से 31 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।
एनआईए भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई फीस का भुगतान नहीं करना होगा। वैद्य के पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को एमडी/ एमएस और क्लीनिकल रजिस्ट्रार के उम्मीदवारों के लिए भी एजुकेशन क्वालिफिकेशन एमडीए/ एमएस मांगी गई है। साथ ही, फार्मासिस्ट के पद पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को 12वीं पास और एमटीएस वालों के लिए 10वीं पास होना चाहिए।
एनआईए भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को हर पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा की जांच कर लें। इसके बाद ही आवेदन करें।