केंद्रीय शिक्षा मंत्री दोपहर 3 बजे 13 कैटेगरी- ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, लॉ, इनोवेशन, रिसर्च इंस्टीट्यूशन, मेडिकल, डेंटल, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एग्रीकल्चर एंड एलायड सेक्टर्स के तहत देश के टॉप संस्थानों की रैंकिंग जारी कर दी है।
नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 रैंकिंग दोपहर 3 बजे जारी कर दी गई है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र की ओर से एनआईआरएफ रैंकिंग की घोषणा होने के बाद अब रैंकिंग ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध करवा दी गई है।
आपको बता दें कि देशभर के टॉप संस्थानों के साथ ही इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट, यूनिवर्सिटी सहित कुल 16 कैटेगरी में शीर्ष उच्च संस्थानों की रैंकिंग जारी की गई है। इस वर्ष 3 नई कैटेगरी को जोड़ा गया है। आपको बता दें कि पिछले पांच वर्षों की तर्ज ही इस वर्ष भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT madras) ने इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।