Section-Specific Split Button

एनआईटी मणिपुर ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती, जल्द खत्म होगी आवेदन तिथि

एनआईटी मणिपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली: एनआईटी मणिपुर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 नवंबर तक चलेगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.nitmanipur.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर वैकेंसी
एनआईटी मणिपुर कुल 22 पदों पर नियुक्तियां करेगी। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए 3 और 4 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इसमे सिविल इंजीनियरिंग व कंप्यूटर एंड साइंस इंजीनियरिंग विभाग के लिए 2 और 3 पद शामिल हैं। एक बात का ध्यान रहे कि आवेदन पत्र में गड़बड़ी पर एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं होगा।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट nitmanipur.ac.in पर जाना होगा। फिर होम पेज पर असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सहायक प्रोफेसर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण संख्या प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरना होगा। फिर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग कर लॉग करना होगा। फिर आवेदन पत्र पूरा करना होगा। इसके बाद सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा। अंत में आवेदन पत्र डाउनलोड कर प्रिंट निकालना होगा।

Previous Post
Next Post

कैटेगरी